भींडर में कल्लाजी राठौड़ का 480 वा जन्मोत्सव कल

भींडर। नगर में खादी भंडार के पास राजावत निवास स्थित काली कल्याण धाम स्तिथ द्वारिकाधीश जी का प्रथम पाटोत्सव व कल्ला जी राठौड़ का 480 वा जन्मोत्सव गुरुवार को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा प्रातः 11.22 पर द्वारिकाधीश जी के दिव्य दर्शन खुलेंगे 12.15 बजे 56 भोग ,महाआरती व 1.15 से कल्ला जी राठौड़ की गादी अशीर्वाद होगा। इससे पूर्व मंगलवार को भक्त प्रह्लाद धर्म जागरण सेवा समिति सुंदरकांड मंडल की ओर से विशाल संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ
News Image
error: Content is protected !!