कावड़ियों ने कावड़ लेकर बम बम भोले के जयकारों से किया महादेव का अभिषेक

Local News
भींडर।भीण्डेंश्वर कांवड़ यात्रा समिति भीण्डर द्वारा श्रावण मास के तहत रविवार को प्रातः 10 बजे व्याशैश्वर महादेव मंदिर से कावड़ियों ने हाथों में कावड़ लेकर यात्रा को शुरू हुई जो गंभीर सागर तालाब पाल, सूरजपोल हॉस्पिटल रोड रामपोल बस स्टैंड,बाहर का शहर, मोचीवाड़ा,सदर बाजार,तकियों की बड़ली,साटडिया बाजार,गिरवलपोल दरवाजा होते हुए भीण्डेंश्वर महादेव मंदिर में पहुँच कर कांवड़ यात्रा में हरिद्वार, बेणेश्वरधाम, केदारेश्वर, कैलैश्वर, बेजडेश्वर महादेव से लाये जल से महादेव जी का अभिषेक किया और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंडितों द्वारा विशेष पूजा-अर्चना की तथा विश्व कल्याण व गौ रक्षा के लिए महादेव जी से प्रार्थना की तथा सामुहिक महाआरती हुई। कावड़ यात्रा के दौरान सबसे आगे बैंड बाजे थे जिनकी मधुर धुनों में महादेव के भजनों के ऊपर युवा तथा कावड़ यात्रा में शामिल हुई पहली बार महिलाओं ने भी नाचते हुए खूब थिरके और महादेव के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। वहीं बीच मे उज्जैन महाकाल का प्रतिरूप था जिसके भक्तजनों ने दर्शन किए आकर्षक का केंद्र बना रहा। कावड़ यात्रा का नगर के राजनीतिक तथा धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी व नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से थाना अधिकारी पुनाराम गुर्जर मय जाप्ता तैनात रहा।