सांवलिया सेठ के भंडार से चतुर्दशी पर खोले गए भंडार से 4 करोड 70 लाख की राशि निकली

उदयपुर। अधिक मास की दूसरी अमावस्या पर प्रख्यात कृष्णा धाम सांवलिया जी मंदिर में भक्त जनों का सैलाब उमड पड़ा इससे पूर्व चतुर्दशी के अवसर पर खोले गए भंडार से 4 करोड 70 लाख की राशि व एक किलो स्वर्ण बिस्किट निकले हैं, शेष गणना बाकी है। प्रख्यात कृष्णा धाम सांवलिया जी मंदिर में वैसे तो पिछले डेढ़ माह से हर दिन श्रद्धालुओं का मेला लगा हुआ है हर दिन पद यात्रियों के गांव-गांव से जथे पहुंच रहे हैं प्रसादियों का आयोजन भी कर रहे हैं। लेकिन बुधवार को अमावस्या मेले पर मंगला आरती से श्रद्धालुओं की भीड़ उमडना शुरू हुई दिनभर जारी रही भक्तों ने मंगला आरती राजभोग आरती शयन झांकी तथा उत्थान झांकी के दर्शनों का लाभ लिया। इस बीच ओसरा पुजारी द्वारा भगवान सांवलिया सेठ की प्रतिमा को स्वर्ण आभा युक्त वागा धारण कराया गया तथा विशेष पूजा अर्चना की गई। इधर चतुर्दशी के अवसर पर खोले गए भंडार से प्रथम चरण में 4 करोड़ 70 लाख की गणना हो भाई है वही भंडार से सौ सौ ग्राम के 10 स्वर्ण बिस्किट भी निकले हैं भंडार की गणना के अवसर पर मंदिर मंडल अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर अभिषेक गोयल सदस्य अशोक शर्मा ममतेश शर्मा भेरूलाल सोनी श्री लाल पाटीदार संजय मंडोवरा शंभूलाल सुथार तथा मंदिर के कार्मिक उपस्थित थे ।सांय काल में भंडारे के प्रसादी में भी हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इधर प्राकट्य स्थल मंदिर में भी भक्त लोगों का दिनभर दर्शन का तांता लगा रहा तथा दिनभर प्रसाद वितरण किया गया। इधर अनगढ़ बावजी तीर्थ स्थल पर भी चातुर्मास संतो के दर्शन करने के लिए डेढ़ लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं दर्शन किए। सांवलियाजी चौराहा स्थित प्राकट्य स्थल मंदिर में भंडार से 55 लाख 87 हजार756 रुपए तथा ऑनलाइन 7 लाख 14 हजार 890 रुपए मंदिर कार्यालय में 4 हजार 800 रुपए अलग से प्राप्त हुए हैं कुल 63 लाख 74 हजार से ज्यादा की राशि प्राप्त हुई। प्रह्लाद राय सोनी ने बताया कि गणना के अवसर पर उपाध्यक्ष बाबूलाल ओझा मंत्री शंकर लाल जाट कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल रतनलाल जाट अनिल जोशी इंद्रमल उपाध्याय गोपाल सिंह तंवर उपस्थित थे इधर भादसोड़ा गांव स्थित सांवलिया जी मंदिर में भंडार खोला गया इसमें 1 लाख 98 हजार की राशि निकली हैं।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!