वल्लभनगर विधायक ने सावन माह में किये भिड़ेश्वर महादेव के दर्शन ट्रस्ट की और से किया स्वागत

Local News
भींडर। भगवान भोलेनाथ के पवित्र सावन माह के तहत जारी भींडर क्षेत्र के प्रसिद्ध स्वयंभू भिन्डेश्वर महादेव में जारी भोलेनाथ के नित्य प्रतिदिन अंग रचना हो रही है इसी के तहत बुधवार देर रात्रि को वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत ने दर्शन कर महादेव जी से आशीर्वाद लिया क्षेत्र के लिए सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की इस मौके पर भिन्डेश्वर महादेव ट्रस्ट अध्य्क्ष उदय प्रकाश आमेटा सहित ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने विधायक का उपरना व तस्वीर देकर सम्मानित किया शक्तावत ने महादेव जी के विकास के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अधिक मास में महिला सत्संग मंडल द्वारा जारी सत्संग में भी विधायक ने महिलाओं के साथ भाग लिया।इस मौके पर भिन्डेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के सतनारायण विजावत, मधुसूदन चौबीसा,पूर्व पार्षद संगीता गंगावत,मुकेश गंगावत,पार्षद लता चौबीसा, सुमन लखारा, पार्षद गोपाल चौबीसा, पार्षद प्रतिनिधि नितिन चौबीसा, अब्दुल कादिर, सलीम मोहम्मद, रफीक मोहम्मद, नगर कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता चेतन प्रकाश धर्मावत,धनपाल लखारा पूर्व पार्षद शोएब बोहरा आदि उपस्थित रहे।