हिंता में  बर्तन बैंक  का हुआ शुभारंभ मामूली खर्च से मिलेगे बर्तन

मेवाड़ी lखबर@वल्लभनगर।राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार भींडर पंचायत समिति में चयनित मॉडल पंचायत के रूप में हिंता में बर्तन बैंक का उद्घाटन बुधवार को पंचायत प्रशासक व सरपंच संघ उदयपुर जिलाध्यक्ष माधव लाल अहीर उप सरपंच भेरू सिंह ने किया । प्रशासक माधव लाल अहीर ने बताया कि ग्राम पंचायत हिंता के ग्रामवासी इन बर्तनों का उपयोग सामुदायिक कार्यक्रमों जैसे विवाह ,सांस्कतिक ,धार्मिक कार्यक्रम , पारिवारिक कार्यक्रम ,पदयात्रा एवं सरकारी कार्यक्रम प्रशिक्षण ,बैठके ,अभियान ,अन्य किसी भी कार्यक्रम में कर सकते है ।आमजन तक पहुंच सुगम बनाने के लिये उक्त बर्तन बैंक को ग्राम पंचायत परिसर में चालू किया गया है ,जिसका संचालन एवं संधारण ग्राम पंचायत हिंता की नागेश्वर महादेव स्वयं सहायता समूह राजीविका की महिलाओं द्वारा किया जायेगा ।।प्रत्येक बर्तन के सेट हेतु उपयोग कर्ता के लिये किराया 3 / रुपये प्रति सेट रहेगा ।ग्राम पंचायत द्वारा बी पी एल , दिव्यांग , अनुचित जाती / जनजाति , विधवा श्रेणी के नागरिकों को किराये में 50 % छूट रहेगी ।प्रशासक अहीर ने आह्वान की ग्र बर्तन बैंक का अधिक से अधिक उपयोग करें जिसमे प्लास्टिक के उपयोग को कम किया जा सकें इस मोके पर ग्राम विकास अधिकारी रवि जैन ,कनिष्ठ सहायक नुरून निशा,पटवारी दिलीप व्यास ,राजीविका, एरिया मैनेजर नवीन चंद्र मीणा , ब्लोक प्रोजेक्ट मैनेजर श्रुति डांगे, कलस्टर मैनेजर प्रियंका मेघवाल व नागेश्वर महादेव समूह की संचालिका पपुड़ी बाई सहित ग्रामीण उपस्थित रहे
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!