चौबीसा समाज का दो दिवसीय खेल महोत्सव नीमड़ी में 13 जनवरी से

भींडर। चौबीसा समाज का दो दिवसीय शीतकालीन खेल महोत्सव का आयोजन 13 जनवरी से नीमड़ी में आजोजित होगा। आयोजक पीयूष चौबीसा ने बताया कि इस आयोजन में समाज के सभी युवाओ सहयोग कर रहे है। जिसमें मैदान तैयार करना व अन्य तैयारियां की जा रही है। इसमें मुख्य खेल कबड्डी का होगा। इसके अलावा लंबीकूद, ऊंची कूद, नींबू चम्मच प्रतियोगिता, गुब्बारा प्रतियोगिता, कुर्सी रेस, भाला फेंक, 100 मीटर दौड़ एवं रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल है। समापन समारोह 14 जनवरी को होगा। जिसमें प्रतिभा सम्मान एवं पारितोषिक वितरण किया जाएगा।
News Image
error: Content is protected !!