राजकीय सामान्य चिकित्सालय भींडर में आईसीयू वार्ड के नवीनीकरण कार्य का लोकार्पण हुआ

भीण्डर। भारत विकास परिषद शाखा भीण्डर के तत्वावधान में श्री गुलाब सिंह शकतावत राजकीय सामान्य चिकित्सालय भींडर में आईसीयू वार्ड के नवीनीकरण कार्य का लोकार्पण श्रीमती साबेरा बोहरा धर्म पत्नी स्वर्गीय वैद्य श्री सूजाउद्दीन जी बोहरा की पुण्य स्मृति में सम्पन्न हुआ | परिषद के सचिव बाल मुकुंद चौबिसा ने बताया की समारोह के मुख्य अतिथि किरण कुमार नागोरी समाजसेवी, अध्यक्षता गिरीश पानेरी प्रांतीय अध्यक्ष राजस्थान दक्षिण प्रांत, विशिष्ठ अतिथि नुरुद्दीन बोहरा-समाजसेवी, इन्द्र लाल फांदोत-प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी, बाक़िर अली भदसोड़ा, हिरा लाल जी पंडया, दिनेश जी सोनी, डॉक्टर सुरेन्द्र यादव के सानीध्य में सम्पन्न हुआ| सभी अतिथियों का स्वागत तिलक, उपरना, मोठड़ा, माला, शाल, स्मृति चिन्न्ह, प्रशस्थि पत्र द्वारा किया गया| सभी अतिथियों ने सर्व प्रथम आईसीयू वार्ड के नवीनीकरण पट्टिका का अनावरण करते हुए वार्ड का अवलोकन किया| स्वागत उदबोधन में इन्द्र लाल फांदोत-प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी ने स्वर्गीय वैद्य सूजाउद्दीन बोहरा की पुण्य स्मृति में नवीनीकरण कार्य के लिए आभार व्यक्त किया| अपने ऊदबोधन में सभी को समाज सेवा के लिए प्रेरित किया और वर्तमान वर्ष में अनेकों सेवा कार्य को प्रकाशित किया जिसमे प्रमुख कार्य जिसमे गुरुवंदन – छात्र अभिनंदन – 5 विद्यालय 700-900 विद्यार्थी-शिक्षक, प्रतिभावन विद्यार्थियों का सम्मान समारोह, राष्ट्रीय समूहगान – भारत जानो प्रतियोगिता – अखिल भारतीय स्तर की, निशुल्क शिविर, स्वेटर वितरण, मुक्तिधाम – श्री राम विश्रांति सभागार, सीमेंटड रोड़, सुविधागृह, सुधा सागर जल मंदिर – आदि को बताते हुए शाखा भींडर के सभी पदाधिकारी को साधुवाद प्रेषित किया| मुख्य अतिथि किरण नागोरी ने इस अवसर के महत्त्व को समझाते हुए पूर्व में भामाशाह द्वारा किए गए योगदान में बोहरा समाज को साधुवाद अर्पित किया और आगे भी सेवा कार्य में योगदान के लिए प्रेरित किया| नुरुद्दीन बोहरा और डॉ सुरेन्द्र यादव ने भी संबोधित किया ने। गिरीश पानेरी प्रांतीय अध्यक्ष राजस्थान दक्षिण प्रांत ने चिकित्सालय में सेवा प्रकल्प के अंतर्गत नवीनीकरण कार्य की | बोहरा परिवार के पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त करते हुए बाक़िर अली भदसोड़ा को स्टेज पर आमंत्रित कर उपरना और भारत को जानो पुस्तक भेंट किया भारत विकास परिषद शाखा भीण्डर के अध्यक्ष दिवसपति आमेटा ने सभी को धन्यवाद अर्पित किया कार्यक्रम का संचालन दिनेश शर्मा व्याख्याता ने किया
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!