स्वामी विवेकानंद परिषद भींडर का 12 वा स्थापना दिवस मनाया, नवीन कार्यकारिणी में किसे क्या मिला दायित्व जानिए आप भी जानिए

भींडर।स्वामी विवेकानंद परिषद भींडर ने अपना स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। प्रातः 10:00 बजे हॉस्पिटल में संचालित अन्नपूर्णा रसोई से लगभग 170 व्यक्तियों को दिनभर में एवं कैलाश धर्मशाला में संचालित अन्नपूर्णा रसोई से लगभग 120 लोगों को दिन भर में निशुल्क भोजन कराया गया दिन मे 2 बजे बीज़माता परिसर पर वृक्षारोपण अभियान प्रारंभ किया एव 51 वृक्ष मय ट्री गार्ड लगाए गए तथा सायकालीन बी ज़माता परिसर में 4:00 बजे से वार्षिक बैठक प्रारंभ हुई कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश चौबीसा, मुख्य अतिथि भामाशाह ईश्वर लाल एवं कैलाश मंदांवत रहे। दिनेश सोनी प्रकाश वया, मदन जोशी, खोजेम अली बोहरा, जगदीश सुथार, सचिन गोपी कृष्ण आमेटा।बैठक में वर्ष भर का विस्तृत विवरण के साथ किए गए कार्यों की समीक्षा सदन के सामने सचिव गोपी कृष्ण आमेटा ने प्रस्तुत किया अध्यक्ष मांगीलाल साहू ने अपने संदेश मे सभी को वर्ष भर में सेवा प्रकल्पों में किए गए कार्यों के लिए बधाई दी एवं भामाशाहों को उनके द्वारा दिए सहयोग के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया । कोषाध्यक्ष प्रकाश कुदाल ने वर्ष भर के आय व्यय का विस्तृत विवरण सदन के सामने रखा । प्रकाश वया ने बताया कीआज हमारी परिषद वट वृक्ष की तरह मजबूती के साथ खड़ी हे । संरक्षक जगदीश प्रसाद सुथार ने बताया कि सभी मिलकर इस परिषद को निरंतर आगे बढ़ाते रहें एवं सेवा प्रकल्पों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए तथा।।चुनाव अधिकारी के रूप में अगली 2024 से 26 तक की नवीन कार्यकारिणी के लिए इस कार्यकारिणी को एक मौका और देते हुए सर्व समिति से निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ जिसमें सर्व मांगीलाल साहू अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश चौबीसा, उपाध्यक्ष अली असगर बोहरा मेवाड़, राजेंद्र सिंह दाहीमा, सचिव गोपी कृष्ण आमेटा, सहसचिव ओम प्रकाश सुथार, कोषाध्यक्ष प्रकाश चंद्र कुदाल , सह कोषाध्यक्ष मनोज कुमार मुनेत सहित संरक्षक के रूप में डॉक्टर नरेंद्र सिंह शक्तावत, प्रकाश वया, जगदीश सुथार, दशरथ लाल आमेटा, भगवती लाल आमेटा, खोजमा अली बोहरा, एवं राजमल पचोरी को नवीन संरक्षक के रूप में निर्वाचित घोषित किया गया सभी निर्वाचित पदाधिकारी को सभी सदस्यों की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की गई। चुनाव अधिकारी प्रकाश लाल वया ने नवीन कार्यकारिणी का चुनाव निर्विरोध करवाया यह चुनाव 2024 से 2026 तक दो वर्षों के लिए किया गया कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष प्रकाश चंद्र को कुदाल ने किया। इस अवसर पर मनीष आमेटा, शरद अग्रवाल, अली असगर मेवाड़, खोजमा भाई बोहरा, ओम प्रकाश चौबीसा, ,मदन चौबीसा, कन्हैया लाल देशबंधु, दिनेश सोनी ने अपने विचार व्यक्त किया
oplus_0
Oplus_0
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!