संतो के सानिध्य में हुआ गाडरी समाज की नवनिर्मित सराय का लोकार्पण

कानोड़ ।अखिल भारतीय धनगर मेवाड़ा गाडरी समाज कानोड़ चौखला द्वारा केरेश्वर महादेव लूणदा स्थित नवनिर्मित सराय का लोकार्पण रविवार को हुआ। धनगर मेवाड़ा गाडरी गायरी समाज विकास समिति कानोड़ चौखला के अध्यक्ष बगदीराम गायरी ने बताया की रविवार प्रात:8.00 बजे पंडित गजेंद्र चौबीसा , पंडित प्रहलाद चौबीसा के सानिध्य में हवन प्रांरभ हुआ। हवन में यजमान बांसी धुणी के महंत जीवन पूरी सहदंपति , केरेश्वर महादेव के पुजारी कैलाश महाराज सहदंपति थे। हवन पूर्णाहुति 11.00 बजे हुई । पूर्णाहुति के बाद 11.30 बजे से महाप्रसादी का आयोजन हुआ जो पूरी दिनभर चला। हजारों लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया । दिन में 1 बजे स्वागत सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ। सराय में विराजित अनगढ़ बावजी को विशेष आंगी धराई गई। अनगढ़ बावजी मंदिर व सराय पर आकर्षक सजावट की गई । कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का तिलक , उपरना से स्वागत किया गया। धनगर मेवाड़ा गाडरी गायरी समाज विकास समिति कानोड़ चौखला के कोषाध्यक्ष कैलाश गाडरी ने सराय निमार्ण का आय व्यय का ब्योरा दिया। साथ ही कानोड़ चौखला में समाज सुधार हेतु कुरुतियो के खिलाफ लिए गए कठोर निर्णयो की जानकारी दी। जिसमे मोसर में लेन (बर्तन) प्रथा, कपड़ा प्रथा, गोरनी में कपड़ा प्रथा को पूर्णयता बंद किया। साथ ही ब्याह शादियों में आशीर्वाद समारोह व ब्याह शादी सहित अन्य कार्यक्रमों में डीजे बैंड बाजा पर भी पूर्णतया रोक लगाई। जिस पर कार्यक्रम मौजूद अतिथियों ने गाडरी समाज कानोड़ चौखला क्षेत्र की सराहना की । समाज के चितौड़गढ़ के पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण लाल गाडरी ईडरा ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज को शिक्षा के क्षेत्र में अधिक प्रगति करनी चाहिए । समाज के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए शहरो में जाना पड़ता है। समाज का हर बच्चा और उनके परिजन इतना अधिक खर्चा नहीं कर पाते। उदयपुर संभाग मुख्यालय पर समाज के छात्रावास की अत्यंत आवश्यकता है । समाज के उदयपुर के जिलाध्यक्ष शंकर लाल गायरी झाड़ोल ने संबोधित करते हुए कहा कि मैं स्वयं उदयपुर संभाग मुख्यालय पर छात्रावास के लिए प्रयासरत हूं। मेरा प्रयास है की बालक बालिकाओं के पृथक छात्रावास बने ताकि समाज के बालक बालिकाए अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके। कार्यक्रम को समाज के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम गायरी , संत अमरा भगत सेवा संस्थान के अध्यक्ष कालूराम गाडरी , डूंगला ब्लॉक अध्यक्ष धनराज गाडरी , एडवोकेट उदय लाल गाडरी सहित वक्ताओ ने संबोधित किया। इस दौरान सराय निर्माण के मिस्त्रियो , कलर पेंटर सुरेश गायरी का स्वागत किया गया। हाल ही में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में चयनित मदन लाल गायरी को भी सम्मानित किया। रात्रि में 9 बजे से सत्संग प्रारंभ हुई जो देर रात तक चली । सत्संग में भजन गायकों ने गुरु महिमा , सत्संग महिमा सहित कई भजनों की प्रस्तुतियां दी। सत्संग में सभी संतो , समाजजनों का तिलक , माल्यार्पण , उपरना से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बांसी धूनी महंत जीवन पूरी , वीरेंद्र पूरी , शंकर माराज, मोती माराज , काना माराज, मांगी लाल नरबदिया, नारायण गिरी , एलवा माता पुजारी चुन्नीनाथ, केरेश्वर महादेव पुजारी कैलाश महाराज , केरेश्वर महादेव समिति अध्यक्ष कैलाश सिंह , समिति के पदाधिकारी , समाज के समस्त कार्यकारिणियो के पदाधिकारी सहित समाजजन मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार रामलाल गायरी कानोड़, समिति सचिव रतन लाल गायरी गुलाबपुरा ने किया ।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!