पाणुन्द ग्राम पंचायत में एसडीएम ने लोगो के अभाव अभियोग सुने

पाणुन्द‌। भीण्ड़र पंचायत समिति के पाणुन्द‌ ग्राम पंचायत में गुरुवार को उपखंड अधिकारी रमेश पहेडिया की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें ग्रामवासी अपनी विभिन्न समस्या को लेकर पंचायत मुख्यालय पर पहुंचे। जहा उन्होंने एसडीएम पहेड़िया को लिखित रुप में देते हुए कहा की क्षेत्र में बिजली की‌ समस्या से क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी हो रही है। हर रात में कटौती करते हुए बिजली बंद हो जाती है जिस पर उच्च अधिकारियों को कॉल करने पर कोई जवाब नहीं मिलता है। मामले में एसडीएम ने जानकारी ली तो वो उस वक्त असमझ की स्थिति में आ गए जब उन्हें पता चला की यह गांव वल्लभनगर विधानसभा की अंतिम छोर पर बसा हुआ है, और यहां बिजली‌ लसाडिया क्षेत्र मे आने वाले पावर हाउस से आती है। इस‌ वजह से यहां के निवासीयो को आए दिन हर रात अंधेरे में निकालनी पड़ती है। एसडीएम ने मौके पर बढ़ता हंगामा देखते हुए एईएन को बुलाया और स्थिति जानी।‌ जिस पर भींडर एईएन ने कहा की इस गांव की बिजली का जिम्मा कूण पावर हाउस क्षेत्र का है जो की भींडर में नहीं आता। आक्रोशित ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए कहा की क्षेत्र में बजरी खनन से परेशान हो गए हैं। इस पर एसडीएम ने पुलिस चौकी स्टाफ को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने एसडीएम को बिजली सप्लाई भींडर से देने, विद्यालय में शिक्षक समय पर नहीं आने, आयुर्वेदिक औषधालय में चिकित्सक के पद पर डॉक्टर की मनमानी और प्रतिदिन चिकित्सालय नहीं खोलने, मेघवाल मौहल्ले में आ रही पानी की किल्लत को देखते हुए पनघट लगाने, ग्राम पंचायत की दूकानों व सरकारी भवनों से अवैध कब्जा हटाने, अवैध माइंसो से निकलने वाले ट्रेलरों की वजह से खस्ताहाल सड़क को सही करवाने की शिकायत करते हुए सभी समस्याओ से निजात दिलाने की मांग की। इस‌ दौरान सरपंच देव कुंवर, पूर्व सरपंच भंवरसिंह शक्तावत, सचिव, सहायक सचिव गणेशलाल शर्मा, उपसरपंच, वार्डपंच सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!