12 दिसम्बर को होगा रोजगार उत्सव, रन फॉर विकसित राजस्थान14 को उदयपुर में होगा राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन

मेवाड़ी खबर@उदयपुर राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक बुधवार को जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट मिनी सभागार में हुई। बैठक में जिला कलक्टर पोसवाल ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों को पहली प्राथमिकता दी जाए। सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी गंभीरतापूर्वक निभाते हुए पूरे मनोयोग के साथ आयोजन को सफल बनाएं। जिला कलक्टर ने बताया कि 9 दिसम्बर को राज्य स्तरीय राइजिंग राजस्थान समिट के क्रम में जिला स्तर पर भी कार्यक्रम होगा। इसके अलावा 12 दिसम्बर को सुबह फतहसागर की पाल पर रन फॉर विकसित राजस्थान मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात नगर निगम टाउन हॉल में जिला स्तरीय रोजगार उत्सव प्रभारी मंत्री हेमन्त मीणा सहित सभी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में होगा। इसमें प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा। साथ ही स्थानीय स्तर पर भी राजकीय सेवाओं में नवचयनित कार्मिकों का अभिनंदन किया जाएगा। साथ ही जिला विकास पुस्तिका का विमोचन तथा जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ भी होगा। पोसवाल ने संबंधित नोडल विभागों से तैयारियां की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही सभी विभागों को समन्वित रूप से कार्य करते हुए आयोजन को बेहतर से बेहतर बनाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बताया कि 13 दिसंबर को जिला स्तर पर किसान सम्मेलन, 15 को जिला स्तरीय अन्त्योदय सेवा शिविर कार्यक्रम होगा। 17 दिसम्बर को जयपुर में होने वाले राज्य स्तरीय मुख्य समारोह के क्रम में जिला एवं पंचायत स्तर पर कार्यक्रम होंगे।

उदयपुर में होगा राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन

जिला कलक्टर पोसवाल ने बताया कि 14 दिसंबर को गांधी ग्राउंड उदयपुर में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की उपस्थिति में राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन प्रस्तावित है। इसमें बालिकाओं को स्कूटी वितरण, कॉलेज स्तर के 32 हजार विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति वितरण, महिलाओं को आपातकाल में पुलिस सहायता उपलब्ध कराने के लिए महिला हेल्पलाइन एप का शुभारंभ, 10 हजार इलेक्ट्रिक कुकिंग सिस्टम वितरण का शुभारंभ तथा आरएसआरटीसी के सुरक्षा कमाण्ड सेंटर एवं पैनिक बटन परियोजना का शुभारंभ प्रस्तावित है। उन्होंने कार्यक्रम में अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी विभागों को आयोजन स्थल पर विभागीय योजनाओं और गतिविधियों की जानकारी साझा करने के लिए प्रदर्शनी लगाने के भी निर्देश दिए। कार्यक्रम की विस्तृत कार्य योजना युडीए के माध्यम से तैयार किए जाने के निर्देश भी दिए। बैठक में एडीएम सिटी वारसिंह, युडीए आयुक्त राहुल जैन, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, जिला परिषद सीईओ हेमेंद्र नागर, एसीईओ अंजुम ताहिर सम्मा सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!