मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अभिनव पहल उदयपुर में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में वीरांगनाओं का सम्मान प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने शहीदों के घर पहुंच कर किया अभिनंदन मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, उपहार भेंट किए

उदयपुर, 20 अगस्त। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में अभिनव पहल करते हुए देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों की वीरांगनाओं का अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रत्येक जिले में प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने शहीदों के घर जाकर वीरांगनाओं और परिजनों का सम्मान करते हुए मुख्यमंत्री महोदय का संदेश दिया तथा उपहार भेंट किए। उदयपुर में जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में शौर्य चक्र विजेता शहीद मेजर मुस्तफा, शहीद लेफ्टिनेंट अभिनव नागौरी तथा शहीद लेफ्टिनेंट अर्चित वर्डिया के परिजनों को सम्मानित किया गया। उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़,गिर्वा तहसीलदार सुरेश नाहर आदि भुवाणा स्थित अभिनव नागौरी के निवास पर पहुंचे। वहां उन्होंने राज्य सरकार की ओर से भेजी गई भेंट सामग्री शहीद के माता-पिता को भेंट की। इसमें 2100 रुपए नकद, शॉल, श्रीफल, मिठाई एवं मुख्यमंत्री जी का संदेश शामिल है। इससे पूर्व विधायक मीणा ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया।इसी प्रकार उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर राजीव द्विवेदी बेदला स्थित मेजर मुस्तफा के घर पहुंचे। वहां उन्होंने शहीद के माता-पिता का अभिनंदन करते हुए मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन करते हुए उपहार भेंट किए। इस दौरान सामान्य अनुभाग के फतेह सिंह सहित अन्य मौजूद थे। इसके पश्चात वे सेलिब्रेशन मॉल के समीप शहीद अर्चित वर्डिया के घर पहुंचे। शहीद के परिवारजनों का अभिनंदन करते हुए मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया। साथ ही उन्हें उपहार भेंट किए।

वीरांगनाओं ने जनप्रतिनिधियों को बांधे रक्षा सूत्र
मुख्यमंत्री के निर्देश पर सम्मान के लिए शहीदों के निवास पर पहुंचे विधायक ताराचंद जैन और विधायक फूलसिंह मीणा को शहीदों की वीरांगनाओं और माताओं ने रक्षा सूत्र बांधे। साथ ही मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया।

उनकी शहादत से ही हम सुरक्षितः विधायक
शहीदों की वीरांगनाओं और परिजनों का अभिनंदन करते हुए विधायक ताराचंद जैन और फूलसिंह मीणा ने कहा कि देश की रक्षा के लिए तैनात जवानों की कुर्बानियों से ही आप और हम सुरक्षित हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रक्षाबंधन जैसे पावन पर्व पर शहीदों की वीरांगनाओं के सम्मान की पहल कर शहीदों की प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। यह पहल युवा पीढ़ी को शहीदों के योगदान को याद करने व शहादतों पर गर्व करने का अवसर प्रदान करती है।

News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!