श्री नीलिया महादेव से 51 किलोमीटर की कलश यात्रा का शुभारंभ कर तीन दिवसीय वृक्षारोपण एवं गोप्रवेश अभियान का शुभारंभ हुआ

चित्तौड़गढ़ 17 सितंबर, मंगलवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा पाक्षिक अभियान एवं अनगढ़ बावजी तीर्थ स्थल पर 1008 वृक्षारोपण के तीन दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिवस श्री निलिया महादेव से अनगढ़ बावजी परिसर के लिए 51 किलोमीटर की विशेष कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। यह जानकारी देते हुए श्री नीलिया महादेव गौशाला समिति के सचिव श्री कमलेश पुरोहित ने बताया कि यात्रा में जगत जननी गौ माता के गोबर से बनी हुई महालक्ष्मी, श्री हनुमान जी महाराज एवं लड्डू गोपाल के दर्शन अनेक गांवों में होंगे। निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ सांसद सी पी जोशी एवं कार्यक्ररम के प्रेरक पंडित विष्णु दत शर्मा उपनिदेशक कृषि विपणन ने किया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस अवसर पर सी पी जोशी ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में कलश यात्रा में भक्तजन पुष्प वर्षा, स्वागत एवं आरती कर पुण्य लाभ प्राप्त करेंगे तथा उन्हें अनगढ़ बावजी पहुंचने के लिए आमंत्रित भी किया जाएगा जहां दिनांक 19.9.2024 को भव्य एवं शास्त्रोक्त विधि से वृक्षों का पंचगव्य प्रौद्योगिकी से वृक्षारोपण होगा। इस अवसर पर पंडित विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि आध्यात्मिक रूप से वृक्षारोपण का यह भारत वर्ष में पहला अभियान है जिसमें आज नीलिया महादेव की विधिवत पूजा अर्चन के उपरांत यात्रा प्रारंभ की गई है तथा इसी पवित्र जल से हजारों जोड़े अनगढ़ बावजी में वृक्षों को शिव मानकर उन पर अर्पित करेंगे। कलश यात्रा से जुड़े योगेश दसोरा ने बताया कि गांवों में अपार उत्साह मिल रहा है तथा माता बहनें एवं पुरुष गोबर के भगवान के विग्रह देखकर गदगद हो रहे हैं एवं श्री गोबरिया गणेश नीलिया महादेव गौशाला के प्रसाद गेहूं गुड़ की गुड़धानी का आनंद ले रहे हैं । आज आवलहेड़ा, नगरी , सेमलपुरा,एराल,ओछड़ी ग्राम पंचायत सहित चित्तौड़ कस्बे में भक्तों ने आनंद के साथ आनंद के साथ गोबर के भगवान के विविध श्री विग्रहों की पूजा की और उसके पश्चात प्रसाद ग्रहण किया। इसके साथ ही साथ दो कुंतल के विशाल लड्डू का दर्शन भी किया जिसकी प्रसादी दिनांक 19. 09. 2024 को भगवान के भोग लगाकर भक्तगणों में वितरित की जावेगी। आज दिनांक 18 9 2024 को यह भव्य यात्रा चित्तौड़गढ़ शहर से प्रारंभ होकर बोजुंदा, सहनवा, रिठोला, देवरी, सुखवाड़ा,नाहरगढ़, बानसेन, बागुंड होते हुए श्री सांवरिया सेठ के दरबार में मंडफिया पहुंचेगी। आज शुभारंभ अवसर पर जयपुर जिले से श्री कैलाश शर्मा, श्री शिवजी राम कुमावत, अजमेर से श्री विजय शर्मा एवं चित्तौड़गढ़ से भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री रघु शर्मा मंडल अध्यक्ष बस्सी गोपाल चौबे, जिला मंत्री सी पी नामधरानी , रामगोपाल ओझा,महामंत्री सोहनलाल खटीक, रोहित सिंह, शिरीष त्रिपाठी, नयन ओझा , प्रिंस शर्मा , शिव शर्मा , जगदीश कुमावत, नीलिया महादेव मंदिर समिति के श्री लहरू लाल जाट, मोहन जाट ,अंबालाल, खुराज जाट, रतनमीणा, कैलाश नाथ , राजू सुवाल का , प्रहलाद जाट ,मदन गुर्जर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!