स्वामी विवेकानंद परिषद भींडर की ओर से एक्यूप्रेशर थेरेपी शिविर का शुभारंभ कल होगा

भींडर।स्वामी विवेकानंद परिषद भींडर की ओर से एक्यूप्रेशर थेरेपी शिविर का उद्घाटन बुधवार को प्रातः 10:00 बजे समता भवन समोता चौक में किया जाएगा शिविर का लाभ अधिक से अधिक जनता को प्राप्त हो सके 11 दिवसीय शिविर में विभिन्न रोगों का इलाज किया जाएगा
News Image
error: Content is protected !!