*भूस्थानिक प्रोद्यौगिकी प्रशिक्षण के तहत उदयपुर की पहाड़ियों का ड्रोन सर्वेक्षण*

मेवाड़ी खबर@उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यलय के भूगोल विभाग द्वारा आयोजित भूस्थानिक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण शिविर के तहत ड्रोन सर्वेक्षण शिविर का आयोजन हुआ।जयपुर स्थित ड्रोन विशेषज्ञ फर्म अद्वैत टेक इन्नोवेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नीमच माता पहाड़ियों पर डीजीपी एस सर्वे कर ड्रोन का उपयोग कर इमेज खींचने की बारीकियों का प्रशिक्षण दिया गया | फील्ड में ड्रोन इमेज खींच कर प्रयोगशाला में इमेज को परिष्कृत कर क्षेत्र की थ्री डी इमेज एवम् डिजिटल एलिवेशन मॉडल बनाना सिखाया गया |

प्रशिक्षण समन्वयक एवं भूगोल विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो सीमा जालान ने बताया कि भूगोल विभाग द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के तत्वावधान में भूस्थानिक प्रौद्योगिकी की एडवांस्ड तकनीकों पर 21 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर दिनांक 25 नवम्बर से 15 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है | इसमें पांच राज्यों के वन, वन्य जीव , मृदा सर्वेक्षण, भूगर्भ सर्वेक्षण इत्यादि सरकारी विभागों एवम् उच्च शिक्षा विभाग द्वारा नामित 25 प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे हैं |

News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!