सुशासन प्रशासन गांवों की ओर अभियान 19 सेपंचायत समिति मुख्यालयों पर होंगे शिविरआमजन की परिवेदनाओं का होगा त्वरित निस्तारणमुख्य सचिव ने वीसी के माध्यम से ली बैठक

मेवाड़ी खबर@उदयपुर भारत सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रव्यापी अभियान सुशासन प्रशासन गांवों की ओर- 2024 का आयोजन 19 से 24 दिसम्बर तक होगा। इसके तहत प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर स्थित अटल सेवा केंद्रों पर विशेष शिविर होंगे। इसमें आमजन की परिवेदनाओं का त्वरित निस्तारण किया जाएगा। मुख्य सचिव श्री सुंधाश पंत ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से बैठक लेकर अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए। साथ ही अभियान की ऑनलाइन रिपोर्टिंग ठीक ढंग से समय पर किए जाने के भी निर्देश दिए। वीसी में जन अभियोग निवारण विभाग की शासन सचिव उर्मिला राजोरिया ने पीपीटी के माध्यम से अभियान की संपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 19 से 24 दिसम्बर तक प्रदेश के प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालयों के अटल सेवा केंद्रों पर शिविर होंगे। इसमें आमजन से परिवेदनाएं प्राप्त कर उनका त्वरित एवं समयबद्ध रूप से निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि सुशासन की परिकल्पना को साकार किया जा सके। उन्होंने बताया कि 19 दिसम्बर को अभियान का शुभारंभ होगा। वहीं 23 दिसम्बर को संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर की उपस्थिति में जिला स्तर पर कार्यशाला होगी। इसमें जिले में निवासरत पूर्व आईएएस अधिकारी को भी आमंत्रित किया जाएगा। कार्यशाला में विभागीय विजन डाक्यूमेंट पर भी चर्चा की जाएगी। मुख्य सचिव श्री पंत ने सभी अधिकारियों को अभियान को लेकर पूर्ण गंभीरता बरतने, आमजन की परिवेदनाओं का समयबद्ध निस्तारण किए जाने तथा प्रतिदिन की प्रगति ऑनलाइन पोर्टल पर समय से अपलोड किए जाने के निर्देश दिए। उदयपुर संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी जयपुर मुख्यालय से वीसी में शामिल हुई। वहीं जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में जिला परिषद सीईओ हेमेंद्र नागर, एसीईओ अंजुम ताहिर सम्मा, डीओआईटी संयुक्त निदेशक शीतल अग्रवाल सहित अन्य अधिकारीग

कब कहां होंगे शिविर
उदयपुर जिले में सुशासन प्रशासन गांवों की ओर अभियान के तहत शिविरों का निर्धारण कर लिया गया है। इसके अनुसार 19 दिसम्बर को गोगुन्दा व ऋषभदेव, 20 को सायरा, फलासिया व मावली, 21 को कोटड़ा, बड़गांव व भीण्डर, 23 को झाड़ोल, खेरवाड़ा व गिर्वा तथा 24 दिसम्बर को नयागांव, वल्लभनगर व कुराबड़ में शिविर होंगे।
  यह होगा अभियान के दौरान
सुशासन प्रशासन गांवों की ओर अभियान के दौरान विशेष शिविरों में प्राप्त होने वाली प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। इसके अलावा सीपीजीआरएएमएस पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों, संपर्क पोर्टल प्राप्त प्रकरणों तथा राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2011 के तहत प्राप्त आवेदनों का निसतारण किया जाएगा।
एसडीएम होंगे प्रभारी अधिकारी
वीसी के पश्चात जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमेंद्र नागर ने सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। इसमें अभियान के दौरान संपादित किए जाने वाले कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर के निर्देश पर सभी उपखंड अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं अभियान की मोनिटरिंग के लिए भी राज्य सेवा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। इसमें गोगुन्दा के लिए उपनिदेशक एचसीएम रीपा, ़ऋषभदेव के लिए उपमहानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक, सायरा के लिए टीएडी उपायुक्त, फलासिया के लिए एसीईओ स्मार्टसिटी, मावली के लिए ओएसडी युडीए, कोटड़ा के लिए अतिरिक्त टीएडी आयुक्त, बडगांव के लिए निदेशक राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, भीण्डर के लिए महाप्रबंधक राजफेड, झाडोल के लिए निदेशक टीआरआई, खेरवाड़ा के लिए भूमि अवाप्ति अधिकारी युडीए, गिर्वा के लिए एडीएम सिटी, नयागांव के लिए उपनिदेशक स्वायत्त शासन, वल्लभनगर के लिए एसीईओ जिला परिषद तथा कुराबड़ के लिए भू प्रबंध अधिकारी उदयपुर को नियुक्त किया गया है।

News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!