उदयपुर बर्ड फेस्टिवल नेचर लिट्रेरी फेस्टिवल के साथ हुई विविध गतिविधियां, 1300 से अधिक विद्यार्थियों ने देखा बर्ड पार्क

मेवाड़ी खबर@उदयपुर वन विभाग उदयपुर की ओर से आयोजित उदयपुर बर्ड फेस्टिवल के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। उप वन संरक्षक देवेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि विभिन्न देशी विदेशी पक्षियों के जीवन चक्र एवं कार्यकलापों पर आधारित फोटोग्राफी वर्कशॉप में निकॉन इंडिया एवं केनन कम्पनी के सदस्यो ने फोटोग्राफी के बारे में जानकारी दी गयी। बर्ड रेस के दौरान 6 अलग-अलग टीमों द्वारा उदयपुर शहर के 50 किमी दायरे के जलाशयों पर पक्षी गणना की गयी। वहीं पेंटिंग एवं क्विज् प्रतियोगिता में सीनियर एवं जूनियर ग्रुप के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। ओटीएस कॉन्फ्रेंस हॉल में नेचर लिट्रेरी फेस्टिवल में पक्षी विशेषज्ञों एवं पर्यावरण से संबंधित विशेषज्ञों द्वारा भाग लेने वाले समस्त आमजन को पक्षियों के बारे में विस्तृत जानकारी से लाभान्वित किया गया। इस कार्यक्रम में पद्मश्री श्याम सुन्दर पालीवाल, असद रहमानी, आनन्दों बनर्जी ने संबंधित विषय पर विस्तृत जानकारी दी। शनिवार शाम तक बर्ड पार्क गुलाबबाग में 1300 से अधिक विद्यार्थियों को निःशुल्क भ्रमण कराया और विभिन्न प्रजाति के देशी-विदेशी पक्षियों के बारे में जानकारी दी।

जलाशयों पर किए पक्षी दर्शन
उदयपुर बर्ड फेस्टिवल के तहत शनिवार को वेटलेण्ड़ विजिट के लिए चेटक सर्किल से 7 बसों व 4 टेक्सियों में 380 से अधिक पक्षी प्रेमियों ने वेटलैण्ड विजिट में भाग लिया। विभिन्न जलाशयों पर पक्षी विशेषज्ञ असद आर. रहमानी, आनन्दो बनर्जी, डॉ. सतीश कुमार शर्मा एवं डॉ.रजत भार्गव ने पक्षी प्रेमियों को विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों की पहचान करवाते हुए उपयोगी जानकारी दी।
दूसरी ओर प्रदेश के ख्यातनाम तितली विशेषज्ञ मुकेश पंवार व शर्मिला पंवार ने मेले में पहुंचे पक्षी प्रेमियों और पर्यावरण प्रेमियों को तितलियों के जीवन चक्र का लाइव डेमो दिया। डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा कस्बे के तितली विशेषज्ञ पंवार द्वारा तितलियों के जीवनचक्र के फोटोग्राफ्स के साथ होस्ट प्लांट पर अण्डे, लार्वा व प्यूपा का लाईव प्रदर्शन किया गया तथा तितलियों के जीवनचक्र के बारे में जानकारी दी।

समापन आज
उदयपुर बर्ड फेस्टिवल का समापन समारोह जनजाति क्षेत्रीस विकका मंत्री बाबूलाल खराड़ी के मुख्य आतिथ्य में रविवार 19 जनवरी को प्रातः 9 बजे हरिशचन्द्र माथुर लोक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित होगा। समारोह की अध्यक्षता फूल सिंह मीणा करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि उदयपुर ग्रामीण मुख्य वन संरक्षक एस.आर.वी.मूर्थी व संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी होगें। कार्यक्रम में बर्ड फेस्टिवल के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।  वहीं बर्ड रेस्क्यू एवं कन्जर्वेशन का कार्य करने वाले पक्षी प्रेमियों को भी पुरस्कृत किया जायेगा। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों की चयनित पेन्टिंग उपवन सरंक्षक वन्यजीव की वेबसाईट अपलोड़ की जाएगी।

advertisement

News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!