अमरपुरा व बग्गड़ में जल संग्रहण यात्रा को लेकर निकाली रैली, विधायक डांगी ने किया आमजन को संबोधित

मेवाड़ी खबर@खेरोदा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के तहत जिले में चल रही जलग्रहण यात्रा यात्रा के तहत भींडर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत बग्गड़ पहुंची। जहां ग्रामीणों जलग्रहण यात्रा का स्वागत किया गया। महिलाओं और बालिकाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई व श्रमदान किया गया। इस दौरान वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी ने भी जलग्रहण यात्रा में शिरकत की। विधायक डांगी ने अपने उद्बोधन में कहा की हम सभी को जल-संरक्षण के सभी उपाय करने चाहिए। ताकि जल संरक्षित होगा तो हमारा भविष्य भी सुरक्षित रहेगा।

कार्यक्रम में जल ग्रहण विकास एव भू-संरक्षण विभाग के अधिशासी अभियंता सुनील जेन द्वारा जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। इस दौरान कार्यक्रम में सेकड़ो ग्रामवासी व समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बग्गड़ में कार्यक्रम के आयोजन के पश्चात रथयात्रा अमरपुरा पहुंची। अमरपुरा में जल ग्रहण विकास यात्रा की शर्ट पहने युवाओं व महिलाओं ने रैली निकाली। इस दौरान ग्रामीणों से जल संग्रहण करने के लिए आह्वान किया। इस दौरान जल संग्रहण विषय पर विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला, खेल खुद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया। इसके साथ ही विभिन्न स्थलों पर पौधारोपण व विभिन्न कार्यों का शिलान्यास भी किया गया।

News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!