वसुआ भागल में 100 दुग्ध उत्पादकों को हुआ लाभांश वितरण

मेवाड़ी खबर@पाणुन्द। वसुआ भागल दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड की ओर से 100 दुग्ध उत्पादक पशुपालक सदस्यों को 2021-22 से 2023- 24 तक का 574000 पांच लाख चौहत्तर हजार रुपए लाभांश वितरण किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उदयपुर दुग्ध संघ अध्यक्ष डालचन्द डांगी रहे। समारोह की अध्यक्षता उदयपुर डेयरी प्रबंधक डॉ. गिरिराज शर्मा ने की। वासुआ भागल दुग्ध उत्पादक समिति अध्यक्ष लालू राम पटेल, सचिव भीमराज पटेल, दुग्ध संघ डायरेक्टर प्रेम पटेल ,पूर्व मंडल अध्यक्ष नाथूलाल कोलावत केवाराम बाबरमल तेजावत, लालजी वसुआ वीरेंद्र वकील, दीपक पटेल आदि अतिथियों सहित सैकड़ो दुग्ध उत्पादक पशुपालक मौजूद थे। प्रबंधक डॉ गिरिराज शर्मा ने उचित दर पर पशु आहार वितरण ,टीकाकरण, पशु बीमा , कृत्रिम गर्भाधान, दुग्ध उत्पादकों को प्रशिक्षण, सरस सुरक्षा कवच बीमा, आरोग्य बीमा ,प्रसूता सहायता और सरस लाडली योजना की विस्तृत जानकारी दी। अध्यक्ष डालचंद डांगी ने दुग्ध डेयरी के माध्यम से राज्य सरकार की योजनाओं से जुड़ कर पशुओं की समृद्धता और दुग्ध उत्पादन को अधिकाधिक बढ़ाने के लिए आह्वान किया। समारोह में डेयरी संघ अध्यक्ष डालचंद डांगी का कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने पर माल्यार्पण एवं मोठड़ा पहनाकर स्वागत किया गया। डेयरी संघ अध्यक्ष ने 2 वर्ष पूर्ण होने पर दूध की 20 पैसे रेट बढ़ाने की घोषणा की। साथ ही राजस्थान सरकार द्वारा बजट घोषणा में उदयपुर दुग्ध संघ में 2 करोड़ की लागत से दुग्ध संयंत्र और 75 करोड़ की लागत से पशु आहार संयंत्र निर्माण की घोषणा करने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और डेयरी मंत्री का आभार व्यक्त किया।