रोड़ मरम्मत के बाद गिट्टी वही छोड़ी !! वाहन चालकों के लिए बनी आफत

भींडर। भींडर में जलदाय विभाग की ओर से पिछले लगभग 6 माह से नई पाइपलाइन बिछाने का कार्य जारी है इसके तहत नगर के विभिन्न गलियों में नई पाइपलाइन बिछाई जा रही है जहां पर रोड़ खोदकर पाइपलाइन डाली जा चुकी है वहां पर विभाग द्वारा वापस उसके ऊपर गिट्टी डालकर सीमेंट की सीसी करके उसकी रोड़ की मरम्मत की जा चुकी हैं तो कही पर मरम्मत होनी बाकी है। नगर के सूरजपोल अंदर नायकवाड़ी जाने वाले मार्ग पर रोड की मरम्मत तो हो गई मगर उसके बाद गिट्टी वहीं रोड़ पर ही पड़ी हुई है जिससे इस रोड़ पर आने जाने वाले राहगीरों तथा दुपहिया वाहनधारियो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है प्रतिदिन यहां पर हादसे हो रहे हैं जिससे लोग चोटिल हो रहे हैं पर लेकिन विभाग के जिम्मेदार इस गिट्टी को उठाने के लिए तैयार नहीं है। स्थानीय मोहल्ला वासियों ने जल्द गिट्टी को हटाने की मांग की है
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!