बड़ा राजपुरा गांव में बीती रात को चोरों दिया चोरी की घटना को अंजाम….

कानोड़ ।निकटवर्ती बड़ा राजपुरा गांव में बीती रात को चोरों ने जमकर उत्पात मचाया और आधा दर्जन से भी अधिक घरों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में छह नकाबपोश बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम देते दिख रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने घनश्याम पाटीदार पिता ओंकार लाल पाटीदार बड़ा राजपुरा के घर पर धावा बोलते हुए माता कला बाई के कमरे में रखे आधा तोला सोनी की मोहन माला, दो तोले की बजन्टी, एक तोले मरकिया सहित 1 किलो के करीब चांदी के जेवरात सहित पेटी में रखे 50 हजार रुपए ले उड़े। मकान में पीछे से बदमाश घर में घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। वहीं धनादास वैष्णव के मेन गेट को तोड़ने का प्रयास किया ,हिरा कुलमी के मकान का ताला तोड़ा गया। शांती दास वैष्णव के मकान की खिड़की को तोड़ी गई लेकिन बदमाशों को कुछ नहीं मिला साथ ही कमलेश जारोली के मकान के ताला तोड कर तीजीरो को एक खेत में ले जा कर देखा लेकिन उसमें केवल कपड़ों के अलावा कुछ नहीं मिला तो वहीं भंवर लाल भाट के मकान का ताला भी तोड़ा गया लेकिन कुछ नहीं मिला । बदमाशों ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने से पहले गांव में कई मकानों के बाहर से कुडीया लगा दी जिससे ग्रामीण सुबह एक दूसरे को फोन कर बाहर मकानों की कुडी खुलवाई। सुचना पर कानोड़ थाना अधिकारी मनीष खोईवाल मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टीमें गठित कर चोरो की तलाश की जा रही है। गत दिनों संदिग्ध अवस्था में मदन मोहन पाटीदार की मौत के बाद गांव की परंपरा के अनुसार कला बाई उनके घर सोने जा रही थी चोरी को अंजाम देने वाले बदमाशों ने कला बाई कुलमी का घर पर नहीं होने का फायदा उठाकर कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है कला बाई का पुत्र घनश्याम पाटीदार उदयपुर में था। वहीं उनकी पत्नी व बच्चे मकान की दूसरी मंजिल पर सौ रहे थे चोरों ने उनके रूम के बाहर कुड़ी लगाकर चोरी को अंजाम दिया है रिपोर्ट में बताया गया कि आधा तोला सोनी की मोहन माला, दो तोले की बजन्टी, एक तोले मरकिया सहित 1 किलो के करीब चांदी के जेवरात सहित पेटी में रखे 50 हजार रुपए नगदी ले भागे। बड़ा राजपुरा औषधालय के श्मशान रोड़ पर स्थित चुनी लाल पाटीदार के मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों पर बदमाशों की नजर पड़ी तो एक सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया गया वहीं दूसरा सीसीटीवी ज्यादा ऊपर लगे होने से तोड़ने में विफल रहे बदमाश इसी रास्ते पर जाते दिखे छह नकाबपोश बदमाश थे। थानाधिकारी मनीष खोईवाल ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है ।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!