बोरिया गांव की आबादी क्षेत्र में घुसा पैंथर ग्रामीण सहित वनकर्मी हुए घायल

कुराबड।उदयपुर जिले के बम्बोरा से पांच किमी दूर भीण्डर पंचायत समिति की सिंहाड ग्राम पंचायत के बोरिया गांव में गुरूवार को एक पैंथर आबादी क्षेत्र में घुस गया । जहां पर एक महिला सहित तीन जनों पर हमला कर दिया जिससे गंभीर घायल हो गये। घायलों को बंबोरा सीएचसी से उदयपुर रेफर कर दिए। सूचना पर वनकर्मी मौके पर पहुंचे उन पर भी हमला कर दिया जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए। जिन्हें भीण्डर तहसीलदार की गाडी से अस्पताल पहुंचाए गए। देर शाम तक उदयपुर से रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और पिंजरा लगाया गया। ग्रामीणों में दहशत का माहौल रहा। वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी को गांव की आबादी में पैंथर के घुसने की सूचना पर डीएफओ सहित अधिकारियों को तुंरत फोन कर मौके पर रेस्क्यू टीम भेजने के निर्देश दिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार शाम पैंथर सिंहाड ग्राम पंचायत के बोरिया गांव आबादी क्षेत्र में घुस गया। डेयरी के समीप की गली में घुस गया जहां सबसे पहले घर पर ही बैठे भेरा पटेल पुत्र धन्ना पटेल पर हमला कर कर दिया । पैंथर के हमले से ग्रामीण चिल्लाए तो पैंथर वहीं से भाग कर दूसरे पुराने घर में घुस गया। गांव में पैंथर घुसने की बात पर आसपास क्षेत्र से कई चौराहा के यहां पहुंंच गए तब चंदा देवी पत्नी भीमराज पटेल और जगदीश पटेल पुत्र रूपा पटेल पर हमला कर दिया। ग्रामीण चिल्लाए और लटठ लेकर दौडे और भगाया तब पैंथर वहीं समीप के घर में दुबक गया। ग्रामीण घायलों को वहां से बंबोरा सीएचसी ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिए जहां एमबी अस्पताल में उपचाररत है। सूचना पर भीण्डर एसडीएम पर्वत सिंह, तहसीलदार सुनीता सांखला, खेरोदा थानाधिकारी रोमेंग पाटीदार मय जाप्ता व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम पिंजरा लेकर पहुंची लेकिन पैंथर घर से निकल गए अहाते के चारे में दुबक गया। बोरिया गांव में पैंथर के घुसने पर मौके पर पहुंचे सेमलिया वननाका के वनकर्मी पर भी हमला कर दिया जिससे वे घायल हो गए जिन्हें भीण्डर तहसीलदार की गाडी से अस्पताल पहुंचाएं गए। इससे पहले दोनों एक मकान की दूसरी छत पर पहुंचे जहां अचानक से पैंथर ने उन पर हमला कर दिया।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!