ओवरलोड डंपर को रुकवाने पर क्रेशर मालिक गिरफ्तार बोला माइनिंग विभाग में मैंने ही शिकायत की उल्टा मेरे पर ही कार्रवाई

भींडर। स्थानीय क्रेशर रोड पर चल रहे एक ओवरलोड डंपर को रुकवाने पर भींडर पुलिस द्वारा क्रेशर मालिक पुष्कर साहू को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया जिसको बाद में पाबंद कर छोड़ा गया। साहू का आरोप है की डंपर ओवरलोड था जिसकी उसके द्वारा माइनिंग विभाग में शिकायत भी की गई थी। लेकिन पुलिस ने मौके पर आकर उल्टा उसके खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसको गिरफ्तार किया एवं क्रेशर मालिक के दबाव में ओवरलोड डंपर को थोड़ा खाली करवाकर थाने ले गए। दरअसल सुखभगवान क्रेशर प्लांट के मालिक पुष्कर साहू द्वारा गुरुवार को एक अन्य क्रेशर श्री कृष्णा क्रशिंग प्लांट के एक ओवरलोड डंपर को क्रेशर रोड पर रुकवाकर इसकी शिकायत माइनिंग में कर दी। इसके बाद मौके पर थानाधिकारी पुनाराम गुर्जर ने आकर साहू को शान्तिभंग में गिरफ्तार कर डंपर को थाने ले गये।

साहू का आरोप, ओवरलोड डंपर को खाली करवा दिया:- क्रेशर मालिक पुष्कर साहू ने भींडर थानाधिकारी पर दादागिरी एवं मिलीभगत करने के आरोप लगाते हुए कहा कि डंपर में रॉयल्टी से लगभग 6 टन अधिक गिट्टी भरी हुई थी एवं पुलिस द्वारा मौके से जब्त डंपर ओवरलोड था। जबकि पुलिस द्वारा बाद में उसको खाली करवाकर थाने ले जाया गया। इसके बाद माइनिंग विभाग पहुँचा उस समय डंपर ओवर लोड नही था।

वीडियो बनाकर किया वायरल:- पुष्कर साहू द्वारा मौके पर एक वीडियो भी बनाया गया जिसमें पुलिस द्वारा जब डंपर को ले जाया जा रहा था तब डंपर ओवरलोड था। एवं थाने के बाहर खड़े डंपर में डंपर आधा खाली था।

हमे डंपर रुकवाने की शिकायत मिली थी। यह दो क्रेशरों की आपस की लड़ाई है। जब हम मौके पर पहुचे तो साहू ने बदतमीजी की जिस पर उसको गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी, पूनाराम गुर्जर थानाधिकारी भींडर

डंपर ओवरलोड नहीं था। पुष्कर साहू द्वारा द्वेषता के चलते हमारा डंपर रुकवाकर उसकी चाबी निकाल ली। पुलिस द्वारा आकर डंपर छुड़वाया गया।

:- रमेश अहीर, डंपर मालिक

News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!