पाणुन्द के भीखावनीया में अवैध अफीम व गांजा की सुचना पर पुलिस पहुंची मौके पर, खेतों से अफीम व‌ गांजा किये जब्त

करण औदिच्य / पाणुन्द। उदयपुर जिले के‌ भीण्ड़र थाना क्षेत्र के पाणुन्द ग्राम पंचायत के भीखावनीया में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। यहा मुखबीर की सुचना पर टीम ने पहुंचकर खेतों से अफीम व गांजा जब्त किया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को भीण्ड़र थाना पुलिस को मुखबीर से सुचना मिली की भीखावनीया गांव में नदी के पास पहाडी पर उंकार सिंह राजपूत के खेतों में अफीम व गांजा है। इस पर भीण्ड़र थानाधिकारी पूनाराम गुर्जर भीण्ड़र थाने और पाणुन्द चौकी से जाप्ता लेकर मौके पर पहुंचे। घटना स्थल पर जाकर देखा तो वहा एक ही मालिक के तीन खेतों में अफीम व गांजा की खेती की जा रही थी। इस पर थानाधिकारी ने फोटोग्राफी करवाते हुए अफीम व गांजा को जप्त करने की कार्यवाही शुरू की।

देर शाम तक चली कार्यवाही:
थानाधिकारी पूनाराम गुर्जर मय टीम के साथ खेतों से गांजा व अफीम निकालकर जप्त करने की कार्यवाही शुरू करने लगे। लेकिन अफीम व‌ गांजा अधिक मात्रा में ‌होने के कारण थानाधिकारी को टीम के साथ अफीम व‌ गांजा जप्त करने में करीब 5 घंटे का समय लगा। कार्यवाही देर शाम तक चली। टीम खेतों में ही कार्यवाही कर रही थी, और अंधेरा हो गया। अफीम व‌ गांजा जप्त करने के बाद बोरे में भरा गया जिसके बाद ट्रेक्टर मंगवाकर उससे भीण्ड़र थाने में ले जाया गया।
इस दौरान भीण्ड़र थानाधिकारी पुनाराम गुर्जर, पाणुन्द चौकी हेड कॉस्टेबल बालुलाल,गंगाराम, भीण्ड़र थाने से हिंगलाज, सचिन, रामावतार, नरेश, यूसुफ सहित टीम में कई मौजूद थे।

News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!