वल्लभनगर विधानसभा स्तरीय संवाद कार्यक्रम में लाभार्थियों की उमड़ी भीड़, पीएम मोदी ने लाभार्थियों को किया संबोधित:-

भटेवर। वल्लभनगर उपखंड क्षेत्र के भटेवर में भींडर रोड़ पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वल्लभनगर विधानसभा स्तरीय लाभार्थी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवो से हजारों की संख्या में लाभार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। लाभार्थी संवाद कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों को संबोधित किया। इस लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, एसडीएम हुकम कंवर, भींडर एसडीएम पर्वत सिंह, तहसीलदार गजेंद्र सिंह राठौड़, भींडर तहसीलदार सुनीता सांखला, कानोड़ तहसीलदार संदीप कुमार, वल्लभनगर विकास अधिकारी वीरेंद्र कुमार व्यास, भींडर व कुराबड़ विकास अधिकारी गुलाब सिंह गुर्जर, वल्लभनगर प्रधान देवीलाल नंगारची, भींडर प्रधान हरि सिंह सोनीगरा, कुराबड प्रधान कृष्णा मीणा, नगर पालिका चेयरमैन दुर्गा देवी गुर्जर, गुड्डी बाई, भटेवर सरपंच हेमन्त अहीर, भाजपा नेता भंवर भट्ट, प्रकाश जैन सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तमाम विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे। लाभार्थी सम्मेलन के दौरान वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक ग्राम पंचायत से लाभार्थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए पहुंचे। इसलिए भटेवर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर एक मेले जैसा माहौल दिखाई दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीसी के माध्यम से भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई की गई विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को बताते हुए लाभ लेने का आव्हान किया। लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में विधायक उदयलाल डांगी ने भी आम जनता को संबोधित किया। विधायक डांगी ने केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। वही बड़ी तादाद में संवाद कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आम जनता का आभार प्रकट किया।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!