भींडर सूरजपोल पर होली पर्व की गेर हुई शुरू।

भींडर। होली से करीब सात दिन पूर्व भींडर उपखंड मुख्यालय सहित आसपास के गांवो में गेर खेलना शुरू हो चुका है। भींडर नगर के सूरजपोल कैलाश धर्मशाला के बाहर शाम को गेर खेलना शुरू हो चुका है। शाम को 8 बजे से ढोल की थाप और थाली की झनकार व हाथों में लाठियां लेकर लेकर छोटे बच्चे से लेकर बड़ो तक गेर खेलना शुरू हो जाते हैं जो तकरीबन 11 बजे तक खेलते है धुलेंडी तक गेर नृत्य चलेगा।होली के दिन नई वेशभूषा पहनकर गेर नृत्य खेलने का आनंद लिया जाएगा
News Image
error: Content is protected !!