देवालयों व शक्तिपीठों पर शारदीय नवरात्रि पर्व समापन विशाल सरवर यात्रा निकली ज्वार विसर्जन हुए

मेवाड़ी खबर@भींडर। उपखंड मुख्यालय संहित आसपास के गांवों में नो दिवसीय शारदीय नवरात्रि पर्व शुक्रवार को विभिन्न देवालयों शक्तिपीठों में धार्मिक अनुष्ठानों का दौर समापन हो गया भींडर नगर के प्रमुख शक्तिपीठ बीजासर माता, कालिका माता, वनखंडेश्वरी माता ,अंबे माता नाहर सिंह माता, राठौड बावजी, पिपलिया बावजी, भदेरिया भेरू,काली कल्याण धाम स्थित कुंवर कल्लाजी राठौड़ ,सहित आदि स्थानों पर हवन पूर्णाहुति हुई। उसके बाद नेजा के साथ साथ विशाल सरवर यात्रा निकली गई जहां पर देवी देवताओं के उपासक भोपा माताजी और बावजी से भक्तों ने आशीर्वाद लिया महिलाओं व पुरुषों की लंबी कतार देवी देवताओं का आशीष पाने के लिए आतुर नजर आए। गंभीर सागर तालाब पर ज्वार विसर्जन किए। सरवर यात्रा में श्रद्धा की सरिता भक्ति के हिलोरे ले रही थी। वहीं गरबा पंडालों में भी शाम को गरबा खेलने के लिए डांडियों की खनक के साथ ही गुजराती हिंदी गानों पर गरबा खेले जा रहे हैं। गरबा पंडालों में खेलने के लिए महिला पुरुष अधिक से अधिक बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं। ।
News Image
error: Content is protected !!