सीबीईईओ ने किया पांचवीं बोर्ड व आरकेएसएमबीके परीक्षा का किया औचक निरीक्षण

लसाडिया उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत आरनिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पांचवीं बोर्ड व आरकेएसएमबीके परीक्षा का सीबीईईओ फुलचंद मीणा ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में आरकेएसएमबीके परीक्षा आयोजित हो रही थी। निरीक्षण व पांचवीं बोर्ड परीक्षा से संबंधित सवालो से अध्यापकों से जानकारी ली । परीक्षा बैठक व्यवस्था को लेकर असन्तोष व्यक्त किया। व तत्काल व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्राथमिक कक्षाओं से संबंधित वर्कशीट मंगवाकर जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर केन्द्राधीक्षक सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
News Image
error: Content is protected !!