महा प्रसादी में डांगी पटेल समाज ने समाज सुधार, शिक्षा को बढ़ावा देने का किया आह्वान

लसाडिया। उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कूण के अणंदियो का गुडा गांव में चारभुजा नाथ मंदिर प्रतिष्ठा महाप्रसादी के आयोजन में समाज जन उमड़े। डांगी पटेल समाज ने समाज सुधार, शिक्षा को बढ़ावा देने का आह्वान किया। नवनिर्मित चारभुजा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष में मंगलवार को आयोजित महाप्रसादी में हजारों समाज जन उमड़े। इसमें समाज के मुख्य वक्ता खेताराम डांगी ने अपने संबोधन में डांगी पटेल समाज सुधार शिक्षा को बढ़ावा सहित कुरीतियों के खात्मे का आवाहन किया। गौरतलब है कि गत दिनों नवनिर्मित मंदिर प्राण प्रतिष्ठा शिखर कलश चढ़ाया था। महाप्रसादी और समाज समागम में रामदाता धुणी के महंत दत्त गिरी महाराज, पाडोर कुड़ी धुणी महंत शंभू नाथ महाराज, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, मावली विधायक पुष्कर लाल डांगी, लसाडिया पूर्व प्रधान कन्हैया लाल मीणा, उदयपुर डेयरी अध्यक्ष डालचंद डांगी, कुराबड पूर्व उप प्रधान जोगेंद्र पटेल, लसाड़िया उप प्रधान धनराज डांगी, जागृति सेवा संस्थान के धूलिराम डांगी, कुलदेवी आंजणा ग्रुप के अध्यक्ष लालू राम पटेल, दालीचंद डांगी, प्रेमचंद पटेल, खेताराम पटेल, ललित पटेल, गीगंला उपसरपंच नाथुलाल कोलावत, मेघराज पटेल, लालू राम पटेल, नाथू लाल पटेल, समाज सेविका जया मीणा आदि जनप्रतिनिधि समाज सभी मौजूद रहे। थाना अधिकारी प्रवीण सिंह शक्तावत सहित मय जाब्ता मौजूद रहा। अंत में सभी ने महाप्रसादी ग्रहण की चारभुजा नाथ मंदिर दर्शन लाभ लिए। संचालन शंकर पटेल सोमाखेडा, धनराज पटेल अणंदियो का गुड़ा ने किया। कार्यक्रम में बलीचा, सोडाला, सकालदा, शोभजी का गुडा, मानपुरीयो का गुडा, खेडसिया व्यवस्था में सहयोग किया। समस्त ग्रामवासी अणंदियो का गुड़ा ने मेहमानों का स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया। बड़ी संख्या में अणंदियो का गुड़ा में समाज के लोग पहुंचे। साथ ही समाज सुधार पर चर्चा की गई।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!