कानोड।स्थानीय चतुर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कानोड़ में कक्षा 10 के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का अभिनंदन समारोह का कार्यक्रम किया गया!प्रधानाचार्य महेश कुमार मेघवाल ने बताया कि सत्र 2024 में RBSC बोर्ड में कक्षा 10 के श्रेष्ठ परिणाम देने वाले विद्यार्थियों का एसडीएमसी के सदस्यों व विद्यालय परिवार ने माला ऊपरना पहनाकर तथा मुंह मीठा कर अभिनंदन किया!चतुर विद्यालय का परीक्षा परिणाम विगत 2 वर्षों से प्रत्येक संकाय का अच्छा रहा है इस अवसर पर प्रधानाचार्य महेश मेघवाल ने सभी आगंतुओं का स्वागत किया!
इस अवसर पर एसडीएमसी सदस्य दिनेश जोशी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बालकों को शुभकामनाएं देते हुए अपने आगे के भविष्य हेतु अपना लक्ष्य निर्धारित करने की बात कही! जोशी ने” लक्ष्य तक पहुंचे बिना, पथ में पथिक विश्राम कैसा!” कविता की पंक्तियों के माध्यम से सभी प्रतिभावान छात्र, छात्राओं को पूर्ण विजय की प्राप्ति तक अनथक,अविरल साधना का संकल्प कराया!हर्षवर्धन सिंह राव, सोहनलाल भाणावत, अनूप श्रीमाली, गिरधारी सोनी ने भी संबोधित किया!राजकुमार सहलोत,युगल किशोर श्रीमाली,भक्त पहलाद चौबिसा,जुगल किशोर टेलर, भैरू लाल तम्बोली एवं अभिभावक उपस्थित थे!कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र जोशी व राजेंद्र व्यास ने किया विद्यालय में सर्वाधिक प्रतिशत धीरज जोशी 88.67 अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर रहा!दूसरे स्थान पर इसिका पालीवाल 79% रही!सोहन लाल पीटीआई द्वारा सभी बालकों को पारितोषिक दिया गया