स्कूल की छत से बरसात के समय गिरता है पानी विद्यालय उच्च प्राथमिक से माध्यमिक में क्रमोन्नत होने हुए 10 साल बाद भी स्कूल को नई बिल्डिंग का इंतजार

डेस्क टीम वल्लभननगर। भींडर ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बग्गड़ स्कूल की हालत जर्जर हो रही है। विद्यालय की छत से पानी का रिसाव हो रहा है जिससे पढ़ने वाले बच्चे परेशान हो रहे है। जानकारी के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बग्गड़ स्कूल को क्रमोन्नत होने को 10 साल होने आए है परंतु अभी तक विद्यालय को नई बिल्डिंग का इंतजार है। वर्तमान में विद्यालय में 325 से ज्यादा विद्यार्थी अध्यनरत है जो विद्यालय के छोटे छोटे कमरे में पढ़ने को मजबूर है। बरसात के समय विद्यालय की स्थित जर्जर जैसी हो जाती है एवम पानी टपकता है जिससे छात्र छात्राओं को पढ़ने में समस्या आती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य भरत किशोर चोबीसा,प्रकाश माली सहित गांव के जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय विधायक उदय लाल डांगी से विद्यालय में 4 अतिरिक्त कक्षा – कक्ष के निर्माण की स्वीकृति करवाने की मांग की है।
News Image
error: Content is protected !!