निकाली आक्रोश रैली, एसडीएम को सोंपा ज्ञापन

भींडर।बांग्लादेश में हो रही हिंसक घटनाओं के विरोध में भींडर शहर के बाजार आधे दिन बंद रहे । प्रातः से ही लोगों का जुटना शुरू हो गया, स्वत: बाजार बंद की स्थिति रही , कहीं पर चाय का ठेला भी नहीं चला । सर्व हिंदू समाज के लोग दिन में करीब 1:30 बजे नगर में आक्रोश रैली निकालते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे व बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने वह हिंदुओं की सुरक्षा की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा । आक्रोश रैली में काफी संख्या में हिंदू समाज के लोगों ने हिस्सा लिया
oplus_0