मेवाड़ी खबर @भींडर।
खुशियों का पावन पर्व दीपोत्सव के त्यौहार की शुरुआत हो चुकी है। हालांकि इस बार गुरुवार व शुक्रवार दोनों दिन दीपावली का त्यौहार मनाया जाएगा। भींडर के बाजार पूरी तरह से सज चुके हैं दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठानों के बाहर सजावट भव्य विद्युत सजावट कर रखी है। साथी मिठाइयों की दुकानों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। नगर वासियों ने अपने घरों पर भी रंग बिरंगी रोशनी लाइटों से जगमगा रही है। साथी बाजारों में भी ग्राहकों की खासी भीड़ देखी गई। नए वाहनों की बिक्री भी शोरूम पर हो रही है। ज्वेलरी व कपड़ों की दुकानों पर भी बुधवार को बड़ी खरीदारी हुई