मेवाड़ी खबर@डेस्क टीम
वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी ने गुरुवार देर शाम को भींडर पंचायत समिति के पाणुन्द ग्राम पंचायत के खेराखेत गांव में एक सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत की। डांगी के विधायक बनने के बाद पहली बार खेराखेत आगमन पर ग्रामवासियों ने उत्साह दिखाते हुए विधायक का डीजे की धुन पर पुष्प वर्षा करते हुए गांव में स्वागत किया। ग्राम वासियों ने विधायक उदयलाल डांगी को मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर यह कहते हुए स्वागत किया की आप पहले विधायक हैं जो जीतने के बाद हमारे गांव में वापस आए हैं।
ग्रामीणों ने विधायक को समस्या बताते हुए कहा की पाणुन्द ग्राम पंचायत में कई गांव ऐसे है जो 250 से अधिक घरो की आबादी के बाद भी राजस्व गांव में नहीं आते हैं, इनको तुरंत राजस्व गांव का दर्जा दिया जाए। इस बार विधायक ने जल्द ही इन गांवों को राजस्व गांव में लेने का आश्वासन दिया।
ग्रामीणों ने विधायक को झंजर विद्यालय भवन की मरम्मत करवाने और नवीन कक्षा-कक्ष बनवाने, क्षेत्र में पेयजल संकट को देखते हुए प्रमुख जगहों पर हैंडपंप लगवाने सहित कई मूलभूत सुविधाओं की मांग की। जिस पर विधायक ने ग्रामीणों के कई समस्याओं के निवारण के लिए हाथों-हाथ उच्च अधिकारियों को दूरभाष पर बात कर निर्देश दिए।