
इस अवसर पर विधायक उदयलाल डांगी, हितेश व्यास , श्याम लाल साहू , पार्षद अली अजगर बोहरा , मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष गजेंद्र सोनी, नरेश सोनी, चमन सोनी सुभाष सोनी, गिरिराज सोनी सहित समाजजन , स्कूल शिक्षा परिवार जिला अध्यक्ष दिलीप आमेटा, ब्लॉक अध्यक्ष कुशाल सिंह शक्तावत, राजेंद्र सिंह दायमा, मांगीलाल सालवी सहित निजी स्कूल संचालक, जैन समाजजन ओर नगरवासी मौजूद थे। सूरजपोल से स्वागत पश्चात स्वर्णकार का बैंड बाजे के साथ नगर में सदर बाजार रावलीपोल होकर घर पहुंचने पर नगर में जगह जगह नगर वासियों ने फूल माला उपरना श्री फल से स्वागत सम्मान किया
advertisement



