अंतराष्ट्रीय अवॉर्ड प्राप्त कर भींडर आगमन पर स्वर्णकार का हुआ भव्य स्वागत

मेवाड़ी खबर@भींडर। आचार्य सुनील सागरजी महाराज ससंघ सानिध्य में चित्तौड़गढ़ में अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड और समाजसेवा शिरोमणि उपाधि सम्मान प्राप्त कर भींडर आने पर दोपहर 1 बजे मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज, स्कूल शिक्षा परिवार , निजी स्कूल संचालको , परिवारजनों ओर मित्रगणों द्वारा आदिब्रह्मा आदिनाथ फाउंडेशन के निदेशक अनिल स्वर्णकार का सुरजपोल चौराहे भींडर पर भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर विधायक उदयलाल डांगी, हितेश व्यास , श्याम लाल साहू , पार्षद अली अजगर बोहरा , मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष गजेंद्र सोनी, नरेश सोनी, चमन सोनी सुभाष सोनी, गिरिराज सोनी सहित समाजजन , स्कूल शिक्षा परिवार जिला अध्यक्ष दिलीप आमेटा, ब्लॉक अध्यक्ष कुशाल सिंह शक्तावत, राजेंद्र सिंह दायमा, मांगीलाल सालवी सहित निजी स्कूल संचालक, जैन समाजजन ओर नगरवासी मौजूद थे। सूरजपोल से स्वागत पश्चात स्वर्णकार का बैंड बाजे के साथ नगर में सदर बाजार रावलीपोल होकर घर पहुंचने पर नगर में जगह जगह नगर वासियों ने फूल माला उपरना श्री फल से स्वागत सम्मान किया

advertisement