विद्युत अपग्रेड स्टेशन को हटाने को लेकर रैली के रूप में ज्ञापन देने पहुंच आक्रोशित ग्रामीण

मेवाड़ी खबर@खेरोदा खेरोदा कस्बे में मंगलवार को ग्रामीणों ने 765 विद्युत अपग्रेड स्टेशन को हटाने को लेकर कलेक्टर के नाम का ज्ञापन उप तहसीलदार भंवर सिंह झाला को दिया। इससे पहले कस्बे के गांधी चौक में ग्राम सभा का आयोजन कर 765 विद्युत अपग्रेड स्टेशन की खिलाफ प्रस्ताव पेश किया गया। ज्ञापन देते जाते समय कस्बे के गांधी चौक से रैली के रूप में ग्रामीण निकले जो कस्बे के मुख्य मुख्य चौराहों से होकर नारे बाजी करते हुए उप तहसीलदार कार्यालय में पहुंचे। उप तहसीलदार कार्यालय में पहुंच कर ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने गांव के चारागाह भूमि पर 765 विद्युत अपग्रेड स्टेशन स्थापित किया जा रहा है जिसको हटाने को लेकर खेरोदा उप तहसील में ग्रामीणों द्वारा उप तहसीलदार भंवर सिंह झाला को ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापन में कहा कि चारागाह भूमि पर लगने वाले विद्युत अपग्रेड स्टेशन से वहां पर स्थित खेतीबाड़ी सहित पशुओं को चराने व घास खिलाने के लिए उपयोग करते है। कस्बे में यही एक मात्र पशु चरने की भूमि है जिसके पास ही तालाब स्थित है एवं उक्त तालाब को राज्य सरकार द्वारा बर्ड विलेज के नाम से संरक्षित रखा गया है जिसमे विदेशी रंग बिरंगे पक्षियों का आवागमन रहता है एवं यही पर निवास करते है। विद्युत अपग्रेड स्टेशन लगने से पक्षियों का आवागमन भी बंद हो जाएगा एवं गांव में जो पशु है उनके चरने की भूमि भी नहीं रहेगी। साथ ही कस्बे के पास ही मेनार गांव स्थित है जो बर्ड विलेज के नाम से विख्यात है एवं वेटलैंड की श्रेणी में आता है। विद्युत अपग्रेड स्टेशन जहां पर लग रहा है वो खेरोदा मेनार एवं रुंडेडा
जाने वाला मुख्य मार्ग है एवं ग्रामीणों का आवागमन भी लगा रहता है। उक्त चारागाह भूमि खेरोदा उप तहसीलदार कार्यालय के लिए भी स्वीकृति है। चारागाह भूमि के पास में ही रामाखेड़ा व राजपूत समाज का तालाब है जहां गांव के पशु पानी पीने का मुख्य सहारा भी है जिससे विद्युत अपग्रेड स्टेशन स्थापित होने से यहां पर हानि होगी इसलिए ग्रामीणों की जिला कलेक्टर,क्षेत्रीय विधायक उदय लाल डांगी,चितौड़ सांसद सीपी जोशी सहित मंत्री एवं आला अधिकारियों से विद्युत अपग्रेड स्टेशन हटाने की मांग की है। इस अवसर पर ज्ञापन देते समय संघर्ष समिति के सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

advertisement

News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!