भीण्डर नगर पालिका की बोर्ड बैठक हुई संपन्न, विधायक डांगी ने कहा की भींडर नगर का विकास मेरी पहली प्राथमिकता

भीण्डर। भीण्डर नगर पालिका की करीब 3 वर्ष बाद बोर्ड बैठक गुरूवार को पालिका सभागार में संपन्न हुई। बोर्ड बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष निर्मला भोजावत ने की। मुख्य अतिथि वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी थे। वहीं कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी व उपखण्ड अधिकारी रमेश बहेड़िया के निर्देशन में बोर्ड बैठक की कार्यवाही दोहपर 2:45 बजे शुरू हुई जो करीब शाम 5:30 बजे तक चली । बैठक में 25 में से 23 पार्षद उपस्थित रहे तो वहीं कांग्रेस की मोनिका साहु व ईश्वरलाल खटीक अनुपस्थित रहे। बोर्ड बैठक के दौरान कई मुद्दों पर पार्षद आक्रोशित होने पर विधायक उदयलाल डांगी ने शांत करवा करके एक-एक पार्षद की समस्या सुनने की बात करके सभी को शांत किया। बोर्ड बैठक में सबसे पहले विधायक निर्वाचित होने के बाद पहली बार नगर पालिका आने पर विधायक उदयलाल डांगी का साफा बंधवाकर बड़ी माला पहनाकर स्वागत किया गया। सभी पार्षदों ने भी स्वागत किया। हालांकि बोर्ड बैठक में चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी के आने की थी, लेकिन नहीं आ सकें तो विधायक उदयलाल डांगी को फोन पर अवगत करवा करके सभी को धन्यवाद दिया। वहीं बोर्ड बैठक को संबोधित करते हुए विधायक उदयलाल डांगी ने कहा कि भीण्डर के विकास के लिए सभी एक होकर काम करते हैं ताकि जनता ने जिस काम के लिए भेजा हैं वो काम करके दिखाएं। चुनाव से 6 माह पहने अपनी-अपनी पार्टी की राजनीतिक करने लग जाना। द्वेषतापूर्वक काम के बजाएं आमजन के लिए काम कैसे हो ये हमारी सोच है। तीन वर्ष में बोर्ड बैठक होना ही आप सभी की उदासीनता का नतीजा हैं जिससे भीण्डर का विकास रूका हैं अब हर तीन माह में बैठक करके काम करेंगे।
oplus_0

भीण्डर हॉस्पिटल की विवादित जमीन का होगा अधिग्रहण

भीण्डर नगर पालिका बोर्ड बैठक में वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी ने बहुचर्चित भीण्डर हॉस्पिटल की विवादित जमीन के अधिग्रहण का मुद्दा सामने रखा। जिस पर सभी पार्षदों ने सहमति व्यक्त करते हुए अधिग्रहण करने का प्रस्ताव तैयार करने की बात कहीं। इस पर विधायक डांगी ने अधिशाषी अधिकारी रमेश बहेड़िया को निर्देश दिये कि अधिग्रहण का प्रस्ताव तैयार करके सरकार को भेजा जाएं ताकि जल्द स्वीकृति लाकर अधिग्रहण की कार्यवाही करके भीण्डर हॉस्पिटल को ये जमीन सौंपे। इसके साथ ही इस जमीन पर नियमित सफाई के लिए भी सफाई कर्मचारियों को पाबंध करने की बात कहीं, अगर इस जमीन पर गंदगी व्याप्त होगी तो तुरंत सफाई कर्मचारियों को भीण्डर पालिका से हटा दिया जायेगा।

oplus_0

जेतपुरा के फर्जी पट्टों को निरस्त करने की हो कार्यवाही

बोर्ड बैठक में भीण्डर नगर पालिका द्वारा जेतपुरा के जारी किये गये फर्जी पट्टों का मुद्दा उठा। जिस पर सभी पार्षदों ने निरस्त करने की मांग उठाई, इस पर जेतपुरा में भीण्डर नगर पालिका की जमीन पर दिए गये पट्टों की सूची मय पट्टों की प्रतिलिपि प्रत्येक पार्षद को देने का निर्णय किया। वहीं इन पट्टों को निरस्त करने के लिए कार्यवाही शुरू करने के लिए भी निर्देश दिये गये। वहीं इस जमीन में दिए गये पट्टों पर विचाराधीन निर्माण स्वीकृति की फाइलों को भी निरस्त करने का भी निर्णय किया गया।

oplus_0

एकल पट्टों वाली कॉलोनियों में नहीं बनेगी सड़कें व नालियां
बोर्ड बैठक में रामेश्वर धाम व राणा प्रताप स्कूल के निकट स्थित कॉलोनी में सड़क व नालियां बनाने का प्रस्ताव पर बहस हुई। जिसमें तय किया गया कि नगर पालिका क्षेत्र में जो-जो कॉलोनियां एकल पट्टों पर बनी हुई हैं उनकी जांच करके उनके कॉलोनी बनाने वाले को नोटिस जारी करके वसुली की जायेगी। जब तक ये वसुली नहीं होगी तब तक एकल पट्टों वाली कॉलोनियों में किसी भी प्रकार की सड़क व नालियां नहीं बनाई जायेगी।
प्रतिमा, संगठन व गोशाला की जमीन आवंटन जैसे मुद्दों के लिए कमेटी
बोर्ड बैठक में महाराणा प्रताप व शक्ति सिंह जी की मूर्ति, भगवान परशुराम जी की मूर्ति, जैन प्रतीक का स्टेच्यू लगाने व शान्तिनाथ चौक का नामकरण, स्व.गजेन्द्र सिंह शक्तावत की प्रतिमा सहित विभिन्न संगठन-समाज के लिए जमीन आवंटन की मांगों के लिए एक कमेटी बनाकर रिपोर्ट बनाना तय किया। वहीं कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर अगली बोर्ड बैठक में निर्णय करने पर सहमति बनी। वहीं गोशाला के लिए जमीन आवंटन या गोशाला निर्माण के लिए भी कमेटी बनाने पर सहमति बनी।

oplus_0

इन मुद्दों पर हुए फैसले

भीण्डर के हिम्मत सिंह शक्तावत के मकान से महादेव मन्दिर के पास स्थित डीपी तक नाला निर्माण, नगरपालिका में पेडिंग तामीर स्वीकृति पत्रावलियों पर निस्तारण,कृर्षि भूमि 90 ए की पेडिंग पत्रावलियों के निस्तारण, रामपोल बस स्टेण्ड पर राष्ट्रीय ध्वज 200 फिट के पोल पर लगाने, पुलिस थाना भीण्डर से नया बस स्टेण्ड तक दोनो साईड के नाला-नाली निर्माण, सभी पार्षदों के नाम और वार्ड नाम संपर्क नंबर के बोर्ड लगाने पर सहमति दी गई। इसके साथ बिजली, पानी, सड़क सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के साथ निस्तारण निकाला गया। वहीं बड़गांव टोल भीण्डर क्षेत्र के वाहनों के लिए निशुल्क करवाने की मांग रखी, जिस पर विधायक ने कहा कि सभी साथ चलते हैं निशुल्क करवा देंगे।

oplus_0

विधायक ने एक एक कर सभी पार्षदों के पूछे मुद्दे: वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी ने नगर पालिका के सभी पार्षदों से एक-एक कर अपने-अपने वार्ड की समस्या और मुद्दे पूछे जिस पर सभी पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड के विभिन्न मुद्दे विधायक के समक्ष रखें

इन पार्षदों ने ये मुद्दे उठाए

वहीं पार्षद गोवर्धन भोई ने
साथ ही उदयपुर नीमच रोड पर एक बाईपास भी बनाने की मांग। साथ ही नगर में बंद पड़े कैमरे को चालू करवाने का मुद्दा उठाया

वहीं कांग्रेस पार्षद लता चौबीसा चैनल सूरजपोल पर अतिक्रमण हटाने का मुद्दा सदन में उठाया और सूरजपोल पर सु व्यवसित तरीके से बस स्टैंड बनाया जाए

पार्षद कल्पना व्यास मेरे वार्ड 12 में एक जर्जर अवस्था में एक मकान पड़ा हुआ हे उसका मुद्दा उठाया जिस पर पालिका उपाध्यक्ष मंगनीराम रेगर ने कहा कि उसकी कितनी बार नोटिस भेज दिया है। विधायक डांगी ने नगर पालिका के जेएईएनए को कहा की पूरा मामला देख लेवे

पार्षद मोहन रावत ने कहां की मेरे वार्ड में 7 गांव है उनको आबादी क्षेत्र में लेकर उनको पट्टा दिलाया जाए

पार्षद जितेंद्र साहू ने नगर पालिका में खराब पड़े टेंपो को रिपेयर करवाने की बात कही

बोर्ड बैठक में 23 पार्षद और अधिकारी रहें उपस्थित
भीण्डर नगर पालिका की बोर्ड बैठक में अध्यक्ष निर्मला भोजावत, उपाध्यक्ष मगनीराम रेगर, नेता प्रतिपक्ष मुबिना बोहरा, पार्षद सलीम मोहम्मद, अली असगर बोहरा, शांतिलाल नागदा, राजमल नागदा, बिंदु कुंवर, ओमप्रकाश भोई, मोहन मीणा, लाली मीणा, जितेन्द्र साहु, सुमन लक्षकार, कल्पना व्यास, सुरेश कंठालिया, गोपाल चौबीसा, संगीता रेगर, पुष्पा सोनी, उमा कुंवर, अशोक सोनी, अब्दुल कादिर, लता चौबीसा गोवर्द्धन लाल भोई उपस्थित थे। वहीं समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

advertisement