कोई बड़ा हादसा होने के बाद ही खुलेगी जिम्मेदारो की आंखे

भींडर,मेवाड़ी खबर।उदयपुर जिले का सबसे बड़ा कस्बा कहे जाने वाला भींडर है, लेकिन सड़कों के हालात देखकर हर राहगीर आहत हो जाता है। यहां की सड़के बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। इस पर ना तो पीडब्ल्यूडी विभाग ध्यान दे रहा है और ना ही नगर पालिका भींडर इन सड़कों के उपर ध्यान दे रही है।

बात करे उदयपुर जाने वाले मुख्य मार्ग रामपोल बस स्टेंड से लगाकर रेल्वे स्टेशन तक जगह-जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं महाराणा प्रताप केंद्रीय बस स्टैंड के पास तो यह गड्ढे इतने बड़े-बड़े हो चुके है की यहां पर प्रतिदिन हादसे हो रहे हैं कई बार लोग चोटिल हो चूके है, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है।

oplus_0

श्रीजी प्लाजा के आगे तो सड़क पर तो डामरीकरण पूरी तरह उखड़ कर रोड पर गिट्टी नजर आने लग गई है ऐसे में दुकानदारों को धूल खाकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आगे हम बात करें तो पुलिस थाना, एसबीआई बैंक के पास भी इतने बड़े-बड़े गड्ढे पढ़ चुके हैं पर लेकिन कोई सुध लेने को तैयार नहीं है।

oplus_0

यहां तक की स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जिमेदार अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी इन सड़कों के हालात जस के तस बने हुए हैं । स्थानीय दुकानदारों के कई बार अवगत करवाने के बाद भी कुछ नहीं हुआ कि अब कहीं इन बड़े-बड़े गड्ढों से बड़ा हादसा ना हो जाए।

News Image
oplus_0