लसाड़िया।उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत भरेव के मायदा घाटे में अनियंत्रित होकर पाइप से भरा ट्रेलर पलटा। जिसमें चालक विकास गंभीर घायल। चालक को एक घंटे की कड़ी मशक्कत कर जेसीबी की सहायता से केबिन निकाला बाहर। 108 ईएमटी दिलिप रजावत, पायलट अमिर मोहम्मद की मदद से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बड़ीसादड़ी ले गए। जहां पर प्राथमिक उपचार कर उदयपुर के लिए रेफर किया। सूचना पर लसाड़िया थानाधिकारी लालूराम जाट, कांस्टेबल शंकर लाल सालवी, चालक हितेश कुमार मय जाब्ता मौके पर पहुंचे।

