भींडर सुरजपोल पर हादसों का अंदेशा राहगीर हुए परेशान

भींडर। उदयपुर जिले का सबसे बड़े उपखंड मुख्याल भींडर का प्रमुख चौराया सूरजपोल पर इन दिनों रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों को हादसो का अंदेशा रहता है। यह मार्ग उदयपुर और इधर धरियावद जाने का मुख्य मार्ग है। यहां पर सब्जी के थैलागड़ी वाले अपने निश्चित स्थान पर खड़े नहीं रहकर मुख्य चौराहे अवस्थित खड़े रह जाते हैं जिससे दुपहिया व चार पहिया वाहन धारियो सहित आम नागरिकों को आने जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पूर्व में भी यहां पर कई बार हादसे हो चुके हैं। लेकिन प्रशासन के जिम्मेदार कोई कदम उठाने के लिए तैयार नही है। नागरिकों ने इनको हटाने के लिए कई मर्तबा प्रशासन को अवगत कराया है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। नागरिकों ने इनको हटाने के लिए मांग की है।
News Image
error: Content is protected !!