युवक के शव को चिकित्सालय छोड़ गए तीन युवक

भींडर।भींडर के राजकीय सामान्य चिकित्सालय पहुंचे और एक मृत युवक के शव चिकित्सालय में छोड़ कर भाग निकले । मृत युवक का मोबाइल भी अपने साथ ले गए ,चिकित्सको द्वारा युवक की जांच पर वह मृत पाया गया, मौके पर परिजनों की तलाश की लेकिन कोई नहीं दिखा। तो तुरंत चिकित्सकों ने भींडर थाना पुलिस को सूचना दी , सूचना पाते ही थाना अधिकारी पुनाराम गुर्जर जाब्ते के साथ चिकित्सालय पहुंचे और मृतक युवक के शव को मोर्चरी में रखवाते हुए शिनाख्त के प्रयास शुरू किए । युवक कानोड़ थाना क्षेत्र का होने से कानोड़ थाना थाना अधिकारी मनीष खोईवाल भी जाब्ते के साथ पहुंचे । करीब 1 घंटे तक की अनुसंधान में मृतक युवक कानोड़ थाना क्षेत्र के राजपुरा निवासी होना बताया। पुलिस व सोशल मीडिया के जरिए प्राप्त सूचना पर परिजन सहित काफी संख्या में ग्रामीण चिकित्सालय पहुंचे और युवक की पहचान मदन मोहन उर्फ (टोनी) पाटीदार पुत्र कैलाश चंद्र पाटीदार उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई। देखते ही देखते यह जानकारी आग की तरह क्षेत्र में फैल गई, काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हुए तो वहीं परिजन सहित लोग युवक की हत्या का संदेह जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की जिसके बाद पुलिस इस पूरे मामले में मृतक युवक की लाश को चिकित्सालय छोड़ने वाले युवकों की तलाश के लिए टीमों का गठन कर भेजा गया. पुलिस ने चिकित्सालय में लगे सीसीटीवी के आधार पर तीनों युवकों की पहचान करते हुए तलाश की जा रही है।देर शाम को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया । युवक के पिता राजकीय सेवा में शिक्षक हैं व रेलवे स्टेशन पर युवक के किराणा का व्यवसाय है जहां यह युवक भी बैठता था तो वहीं युवक के शराब का ठेका भी बताया गया जहां कर्मचारी काम करते थे । जिसकी देखरेख मृतक मदन मोहन ही करता था । घटना की सुचना पर वल्लभनगर के पूर्व विधायक रणधीर सिंह भींडर भी चिकित्सालय पहुंचे और आरोपियों को पकड़ने व खुलासा करने की मांग की जिस पर वल्लभनगर डिप्टी रविन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कड़ी कार्रवाई की जाएगी आरोपीयों को छोड़ा नहीं जाएगा जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित कर क्षेत्र में भेजी है। जल्द आरोपीयों को पकड़ लिया जाएंगा।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!