रास्ता पूछ दंपती के सिर पर आशीर्वाद देने के बहाने फेरा हाथ, दोनों बेसुध, ठग 3 लाख के जेवर व 12 हजार ले उड़ा

वल्लभनगर।उपखंड क्षेत्र के खेरोदा थाना के अंतर्गत मेनार में नेशनल हाईवे 48 पर राजश्री होटल के पास करीब 2 अज्ञात बदमाशो द्वारा मेनार निवासी पति-पत्नी के साथ धोखे से जेवरात लूटने की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पीड़ित दुर्गाशंकर रूपज्योत ने बताया कि दिन में करीब 12.30 बजे वह और उसकी पत्नी बाइक से मवेशियों के लिए घास लेने के लिए मेनार डाक बंगला से होते हुए नेशनल हाईवे 48 उदयपुर से चित्तौड़गढ़ रोड़ की सर्विस लाइन से होकर कुएं पर जा रहे थे और राजश्री होटल के पास ही पहुँचे कि सर्विस रोड़ पर भटेवर की ओर से पीछे से बिना नंबर की एक अल्टो के10 जैसी सफेद रंग की कार आयी और हमारे पास रुकी और उसमें एक बाबा (बहरूपिया) और एक चालक था और हमें चित्तौड़गढ़ जाने का रास्ता पूछा, और कितने किमी. है पूछा, तो हमने बाइक पर चलते हुए ही उन्हें बताया, इतने में ही हमारी बाइक बंद पड़ गयी, इसी दौरान उनकी कार हमारी बाइक के पास आकर रुकी और वापिस वही सवाल किया, जिस पर हमने उन्हें दूरी व रास्ता बताया, और हम दोनों पति-पत्नी बाइक पर ही बैठे थे, तभी कार में बैठे बाबा (बहरूपिया) ने हमारे सिर पर हाथ रखकर खुश रहने का आशीर्वाद दिया, उसके बाद अचानक हमें कुछ पता ही नहीं चला और हम अर्द्धबेहोश हो गए, उस दौरान उस बाबा (बहरूपिया) व उस चालक ने मेरी पत्नी का 3.5 तोले सोने टडा, एक तोले सोने के टॉप्स और मेरी जेब में पड़े करीब 10 से 12 हज़ार रुपये नकद हमारे से लेकर फ़रार हो गए। तभी एक मिनिट बाद हमें घटना का पता चल पाया और हम बाइक लेकर ही उनका पीछा किया और वाना में हमारे पामणा रमेश चंद्र को कॉल करके भी कहा, लेकिन बाबा (बहरूपिया) मेनार समिति की पुलिया से होकर वापिस भटेवर की ओर ही फ़रार हो गए, देखते ही देखते वह कार हमारी आंखों से सामने से ओझल हो गई, इस दौरान आसपास के ग्रामीण वहा एकत्र हो गए और हाइवे पर कार वालो को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन बदमाशो का कही पता नहीं चला। मामले को लेकर पीड़ित द्वारा खेरोदा थाने में रिपोर्ट देकर कार्यवाही की मांग की है, पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

इनका कहना है कि :-

प्रार्थी ने रिपोर्ट दी है, मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी है। जल्द ही खुलासा करने की कोशिश की जाएगी।
धनपत सिंह, खेरोदा थानाधिकारी

News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!