भीण्डर में भाजपा की आमसभा व रोड शो, पहली बार भीण्डर, डांगी और झाला एक साथ

भीण्डर। चित्तौड़गढ़ लोकसभा संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी के समर्थन में सोमवार को भीण्डर कृषि मण्डी के सामने आयोजित हुई आमसभा में वल्लभनगर भाजपा का सुखद नजारा देखने को मिला। यहां 11 वर्ष का वनवास काट करके भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर, वर्तमान विधायक उदयलाल डांगी और पूर्व विधानसभा प्रभारी हिम्मतसिंह झाला पहली बार एक साथ मंच पर दिखे। इस पर मुख्य अतिथि भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री अरूणसिंह ने कहा कि भाजपा के तीनों शेर अब एक साथ आ गये हैं तो वल्लभनगर से कांग्रेस का पूरा सूपड़ा साफ होना तय है। प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री झाबरसिंह खर्रा ने कहा कि आजादी के पहले से संविधान का गला घोटने वाली कांग्रेस की बातों में जनता नहीं आने वाली हैं जनता ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को बनाना तय कर लिया हैं और चित्तौड़गढ़ से लगातार तीसरी बार सीपी जोशी को जीताने की ठान ली है। लोकसभा प्रत्याशी सीपी जोशी ने कहा कि जिस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सनातन को गाली देते हैं और श्रीराम को काल्पनिक बताते हैं ऐसी विचारधारा वाली पार्टी को अपने मतदान से पेटी में दफन करके कमल खिलाना है। मेरी भगवान से प्रार्थना हैं कि वल्लभनगर भाजपा की एकता को अब किसी की नजर नहीं लगे। इस अवसर पर सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे। वहीं इसके बाद शाम को भीण्डर में सीपी जोशी, झाबरसिंह खर्रा, रणधीर सिंह भीण्डर, हिम्मतसिंह झाला ने रोड शो करके लोगों से मतदान की अपील की।
oplus_0
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!