पूर्व सांसद व तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ का ,कल कानोड में रोड़ शो

कानोड।भारतीय जनता पार्टी मंडल कानोड की ओर से 24 अप्रेल बुधवार को कानोड शहर में विशाल रोड़ शो एवं वाहन रैली का आयोजन रखा गया है। भाजपा मंडल कानोड के अध्यक्ष अनूप श्रीमाली एवं मंडल महामन्त्री दिनेश जोशी ने बताया कि बुधवार को कानोड में आयोजित होने वाले विशाल रोड़ शो एवं वाहन रैली में पूर्व सांसद एवं तिजारा( अलवर) से विधायक महंत योगी बाबा बालक नाथ जी एवं वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी उपस्तिथ रहेंगे। श्रीमाली व जोशी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सी. पी. जोशी के समर्थन में प्रातः 10 बजे कोर्ट चौराहा से विशाल वाहन रैली एवं रोड़ शो प्रारंभ होगा, जो नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ पुनः कोर्ट चौराहा पहुंचेगा वहाँ महंत योगी बाबा बालकनाथ जी व वल्लभनगर विधायक उदय लाल डांगी संबोधित करेंगे। रोड़ शो में बाबा बालकनाथ व विधायक उदय लाल डांगी मतदाताओं से चित्तौड़ लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी. पी. जोशी तथा भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे। रोड़ शो के दोरान नगर में बाबा बालक नाथ का भव्य स्वागत भी किया जाएगा।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!