राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) राजसमंद ने किया सेल्फी विथ परिंडा का शुभारंभ

चारभुजा।राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय), राजसमंद के सामाजिक सरोकारों के तहत पंच प्रण अभियान के तहत ग्रीष्म ऋतु में पक्षियों के लिए “सेल्फी विद परिंडा” का शुभारंभ चारभुजा (राजसमंद) से किया गया। जिला मिडिया प्रभारी सतीश आचार्य ने बताया कि इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए जिला संयोजक शंकर माली ने संगठन द्वारा संचालित इस अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि हमारी संकृति में सभी जीवों को परमात्मा का अंश मानते हुए उनकी सेवा अपना कर्तव्य मानते हैं। इसी उद्देश्य से संगठन का प्रत्येक सदस्य सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से इस सेवा कार्य में सहभागी बने। सह संयोजक सुजीत कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिले भर की सभी उप शाखा यह कार्यक्रम कर सेल्फी सोशल मीडिया पर अपलोड करें और इसे सफल बनाएं। इस अवसर पर महेंद्र प्रताप सिंह सोलंकी, खुशाल दास वैष्णव, कमल पुरी गोस्वामी, राम सिंह, बहादुर सिंह गुर्जर, गोपाल गुर्जर, नरेंद्र पालीवाल, टमू वैष्णव, कृष्णा वैष्णव आदि अध्यापक उपस्थित रहे।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!