उपखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवो में प्रचंड गर्मी के बाद मिली राहत, बारिश से मौसम में ठंडक

भींडर। पिछले कई दिनों से उपखंड मुख्यालय से आसपास के गांव में पढ़ रही तेज गर्मी से शुक्रवार को बारिश के बाद मौसम बदला जिससे ठंडक महसूस हुई। करीब दोहपर 3 बजे से अचानक मौसम ने करवट ली बारिश शुरू हुई जिसे यकीनंदन मानो एक बार तो ठंडक गोल दी। गर्म हवाओं के थपेड़े में ठंडी हवाओं में बदल गई जो गर्मी पड़ रही थी उसे पीछा छूटा कोई ठंडक का एहसास होने लगा।
News Image
error: Content is protected !!