वल्लभनगर विधायक डांगी की अनुशंसा से विधानसभा क्षेत्र में हुए 43 करोड़ 22 लाख के सड़कों के कार्य स्वीकृत ,

वल्लभनगर।वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रीय विधायक उदय लाल डांगी की अनुशंषा से डीएमएफटी योजनान्तर्गत जिला कलेक्टर की और से 43 करोड़ 22 लाख की प्रशासनिक व वित्तिय स्वीकृती जारी कि गई है निजी सहायक हेमंत चोबीसा ने बताया कि वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में डामरीकरण सड़क कुराबड़ के कोट पंचायत से तेड माता जी तक 179 लाख, कुराबड़ बम्बोरा मुख्य सड़क से फुटाना सुलेखा तक 191 लाख, सी.सी.रोड निमार्ण जगत जयसमंद चौराया से जगत गिगंला चोराया तक 240 लाख,फिला सती माता से देवरिया तक डामर सडक 150 लाख,बेमला आडा तलाई से रावली तलाई तक डामर सडक 120 लाख,बोरी आवरा से कलोडिया तक डामर सड़क 55 लाख, वल्लभ बुथेल से मोरा मगरा वाया मेहता रेट डामर सडक 212 लाख,केदारिया से हीतां डामर सड़क 240 लाख, संपर्क सड़क नवीनीकरण कार्य डोडियो का खेड़ा 75 लाख, रणिया से कुंथवास धावडिया रोड़ वाया केरपुरा 398 लाख,कुंथवास धावडिया सड़क से नाहरपुरा वाया पंचानपुरा 379 लाख,बांसडा मुख्य सड़क से निमडी तक वाया बांसडा खेड़ा डामर सड़क 110 लाख, भींडर आदिनाथ मिल से बडूपा तालाब होते हुए कमलेश क्रशिंग प्लांट संगतपुरा रोड़ भींडर बाईपास 600 लाख, भोपा खेड़ा से गजपुरा मीना बस्ती तक वाया हमेल 110 लाख, नवीनीकरण कार्य भींडर से पाणुदं सड़क 90 लाख, खरसाण मुख्य मार्ग के दोनों और नाला निर्माण भटेवर बांसी रोड़ 109 लाख, खरसाण शमशान से छपरामन होते हुए बाठरडा कला तक डामर सड़क 125 लाख, सा.नि.वि. खण्ड वल्लभनगर के अंतर्गत डबोक गैग हट परिसर में विश्रांति गृह निर्माण कार्य 85 लाख, दरोली ने.हा.76 से करणपुर वाया धनवारहट 364 लाख,नांदवेल छापरा से कन्या खेड़ा डामर सड़क 110 लाख, बाठेडा कलां मजावडा सड़क से पटोलिया 175 लाख,रूडेडा तालाब से नाहरपुरा तक सड़क 100 लाख, वल्लभनगर उपखण्ड कार्यालय परिसर डामर सड़क 105 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। सड़कें स्वीकृत होने पर क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, सांसद सी.पी. जोशी का आभार व्यक्त किया है
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!