आमेटा बनें पुनः भींडर तहसील विप्र फाउंडेशन अध्यक्ष

भींडर।विप्र फाउंडेशन प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र पालीवाल एवं पूर्वी जोन देहात अध्यक्ष केशव जी व्यास के निर्देशन से पूर्वी देहात महासचिव प्रेमशंकर रामावत ने विप्र फाउंडेशन भींडर तहसील कार्यकारिणी का मनोनयन किया जिसमें प्रवीण कुमार आमेटा भींडर को लगातार दूसरी बार अध्यक्ष पद हेतु मनोनीत किया गया साथ ही ओमप्रकाश वेणावत महामंत्री प्रथम तथा रामचंद्र कड़वावत महामंत्री द्वितीय तथा दिनेश चन्द्र भोजावत को कोषाध्यक्ष पद पर मनौनयन किया गया है इस कार्यकारिणी का कार्यकाल 2024-2026 तक रहेगा इन नियुक्तियों से तहसील क्षैत्र में सामाजिक सरोकार के कार्य तथा विप्र फाउंडेशन के अन्तर्गत विप्रजनों के हितार्थ कार्यों को गति मिलेगी प्रेमशंकर रामावत ने बताया कि सभी पदाधिकारी अपनें अपने पद के दायित्व का निर्वहन करते हुए अपने अपने क्षैत्र में विप्र फाउंडेशन की राष्ट्रीय,प्रदेश तथा जिला इकाइयों द्वारा समाज हित के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों का सुचारू रूप से प्रचार -प्रसार कर उन्हें विधिवत् संचालित करते हुए अधिकारिक समाज जनों को एकजुट कर आगे बढ़ाएंगे।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!