सांसद जोशी ने की परमाणु ऊर्जा राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह से भेंट,राजस्थान एटॉमिक पावर प्लांट के संबध में की चर्चा’’

नई दिल्ली । चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने लोकसभा में केन्द्रीय परमाणु ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह से भेंट की एवं चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में स्थित राजस्थान एटॉमिक पावर प्लांट से संबधीत विभिन्न विषयों पर अधिकारीयों के साथ चर्चा की। सांसद जोशी ने इस बैठक में परमाणु ऊर्जा राज्य मंत्री से एन.पी.सी.आई.एल. उपक्रम में सामाजिक सरोकार के माध्यम से हो रहे कार्यों के संबध में जानकारी प्रदान की तथा क्षेत्र के विकास के लिये इसके माध्यम से विकास कार्यों को करवाये जाने के प्रस्ताव दिये। राज्यमंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह द्वारा बताया गया की रावतभाटा साईट पर एन.पी.सी.आई.एल. के द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत सुविधाओं, पेयजल आदि के क्षेत्र में विभिन्न प्रस्तावों के आधार पर कार्य किये जा रहे हैं तथा 18 करोड़ की लागत से बनने वाला वाटर ट्रिटमेन्ट प्लांट इसी वर्ष प्रारंभ हो जायेगा।इसके साथ ही स्थानिय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता प्रदान करने, सामाजिक सरोकार के दायरे को 16 किमी क्षेत्र से बढ़ाकर सम्पूर्ण पंचायत समिति क्षेत्र किये जाने समेत विभिन्न विषयों पर भी विस्तृत से चर्चा हुयी।इस दौरान परमाणु ऊर्जा मंत्रालय में राज्यमंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह सहित विशेषाधिकारी डॉ. दीप प्रकाश, स्टेशन निदेशक राजेश रोज, सहायक निदेशक संजीव कुमार गुप्ता, वरिष्ठ प्रबन्धक देबाशिष गिरी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!