*केजीबीवी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की जनरल चैंपियनशिप खेरोदा को तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन ,धवज सेमारी को सौंपा*

मेवाड़ी खबर@वल्लभनगर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों की तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह बुधवार को संपन्न हुआ । समापन समारोह के मुख्य अतिथि चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद सी पी जोशी थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता वल्लभनगर विधायक उदय लाल डांगी द्वारा की गई । विशिष्ट अतिथि उदयपुर जिला प्रमुख ममता कुंवर पंवार,भिंडर प्रधान हरीसिंह सोनगरा,सरपंच तरुणा गर्ग, भंवर लाल भट्ट, लक्ष्मी लाल मेनारिया, प्रकाश जैन, भरत कुमार व्यास,विजय लाल मेरावत, भंवर लाल रावत थे ।

एनसीसी कैडेट्स ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर*
अतिथियों को एनसीसी कैडेट द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । धोल की पाटी से आई छात्राओं के रानी लक्ष्मी बाई बैंड की मधुर स्वर लहरियों के बीच मेहमानों को मंच तक पहुंचाया गया ।

खेरोदा ने जीती जनरल चैंपियनशिप*-
शारीरिक शिक्षक वाकपीठ अध्यक्ष विजय लाल मेनारिया एवं सुमन चौबिसा ने बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय खेरोदा ने कबड्डी, खो खो,वॉलीबॉल, बैडमिंटन और रस्साकस्सी की प्रतियोगिताएं जीतकर जनरल चैंपियनशिप जीती । दूसरी तरफ ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में 14 अंकों के साथ ओडा के खिलाड़ियों ने चैंपियनशिप अपने नाम की ।

रात्रिकालीन सांस्कृतिक आयोजन में हुई आठ तरह की प्रतियोगिताएं*
प्रभारी गणपत लाल मेनारिया एवं दशरथ सिंह चौहान ने बताया कि रात्रिकालीन सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ जिसमें काव्य पाठ, एकाभिनय,नाटक, समूह गान,समूह गीत,एकल नृत्य,समूह नृत्य,विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिताओं में बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाएं दिखाई । प्रतियोगिता में खेरोदा, नंदेशमा,खेरवाड़ा,मावली, कोटड़ा,धोल की पाटी, ओडा, सेमारी,बिरोठी ब्राह्मणान के प्रतिभागी अलग अलग इवेंट में विजेता रहे ।


*
*
*
*शुभंकर का किया अनावरण*
व्याख्याता दर्शन मेनारिया ने बताया कि मुख्य अतिथि सांसद सी पी जोशी,वल्लभनगर विधायक उदय लाल डांगी ने सारस क्रेन के जोड़े के रूप में प्रतियोगिता के शुभंकर का अनावरण किया । प्रतियोगिता की थीम प्लास्टिक मुक्त स्वच्छ परिसर था । जिसका सम्पूर्ण प्रतियोगिता के दौरान सभी खिलाड़ियों एवं आयोजक ने सख्ती से पालन किया । इससे पहले अतिथियों को साफा पहनाकर, उपरना एवं मोठडा पहनाकर स्वागत किया गया । स्वागत भाषण एसीबीईओ रमेश चंद्र खटीक ने दिया । प्रधानाचार्य ओमप्रकाश भट्ट ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ।
मुख्य अतिथि ने शिक्षा को हथियार बना आगे बढ़ने की सीख दी*
मुख्य अतिथि सांसद सी पी जोशी ने अपने उद्बोधन में क्षेत्र में रेलवे ब्रॉडगेज लाइन, मेनार खेरोदा संपर्क सड़क सहित विकास कार्यों को बताते हुए छात्राओं से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के बारे में जानकारी ली और बताया कि इन आवासीय विद्यालयों की स्थापना अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति , ओबीसी एवं वंचित वर्ग की छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से किया गया । बालिकाओं को खेल के साथ पढ़ लिखकर आगे बढ़ने की सीख दी । सांसद ने विजेता छात्राओं को पारितोषिक वितरित किए ।
विधायक उदय लाल डांगी ने भी जीतने वाली छात्राओं को बधाई देते हुए प्रतियोगिता में सम्मिलित 9 केजीबीवी के 500 से अधिक प्रतिभागियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं प्रेषित की । और आयोजन में सहयोग देने वाले भामाशाहों और दानदाताओं की प्रशंसा की ।
समापन समारोह में भामाशाहों का प्रशस्ति पत्र और मेडल पहनाकर स्वागत किया गया । सेवानिवृत्त होने वाले शारीरिक शिक्षक प्रदेश संरक्षक हीरालाल सुथार का सम्मान किया गया ।  शारीरिक शिक्षक टेक्नीशियन का भी प्रशंसा पत्र एवं उपरणा ओढ़कर अभिनंदन किया गया ।

*प्रतियोगिता ध्वज सेमारी को सुपुर्द*
कार्यक्रम में मंच संचालन व्याख्याता दर्शन कुमार मेनारिया और नवीन भट्ट ने किया ।  कार्यक्रम का अंत ध्वजावतरण, समापन घोषणा और राष्ट्रगान द्वारा हुआ । अगली प्रतियोगिता हेतु एसीबीओ ने ध्वज सेमारी के दल प्रभारी के सुपुर्द किया । इस दौरान हीरालाल गर्ग,दिनेश चंद्र जोशी, हरलाल खटीक, मनोहर लाल मीणा,छगन लाल जाट,जगदीश जाट, जीवन मेनारिया,पुष्कर साहू,दिनेश बडाला, दीपक कूकड़ा आदि उपस्थित रहे। साथ ही प्रतियोगिता के समापन समारोह का भोजन भामाशाह सुनील कुकड़ा एवम भंवर लाल छगन लाल मेनारिया द्वारा दिया गया।

News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!